KBC की हॉट सीट पर पर CG को पहला 50 लाख : दुर्ग के प्रोफेसर DC ने KBC में जीते 50 लाख रुपये…देखिए KBC 14 में कैसा रहा उनका सफर… जानिए किन-किन सवालों का किया उन्होंने सामना…इस सवाल पर किया क्विट…
Professor DC of Durg won Rs 50 lakh in KBC. First 50 lakh to CG on the hot seat of KBC: Professor DC of Durg won Rs 50 lakh in KBC… see how his journey was in KBC 14… know what questions he faced… Quit on this question कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के नए सीजन में छत्तीसगढ़ के दुर्ग के प्रोफेसर दुलीचंद अग्रवाल ने 50 लाख जीते। प्रो. अग्रवाल केबीसी में छत्तीसगढ़ के पहले प्रतिभागी हैं, जिन्होंने 50 लाख जीते हैं। तीसरे पड़ाव में 75 लाख के सवाल का वे जवाब नहीं दे पाए और क्विट करने का निर्णय लिया।




Professor DC of Durg won Rs 50 lakh in KBC.
रायपुर। कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के नए सीजन में छत्तीसगढ़ के दुर्ग के प्रोफेसर दुलीचंद अग्रवाल ने 50 लाख जीते। प्रो. अग्रवाल केबीसी में छत्तीसगढ़ के पहले प्रतिभागी हैं, जिन्होंने 50 लाख जीते हैं। तीसरे पड़ाव में 75 लाख के सवाल का वे जवाब नहीं दे पाए और क्विट करने का निर्णय लिया।
अमिताभ बच्चन के फैन प्रोफेसर अग्रवाल ने 14 सवालों का जवाब दिया। इसके बाद 75 लाख के लिए सवाल पूछा गया, 'नाटो ने अपना पहला युद्ध विराम किसके विरुद्ध तोड़ा था। इस सवाल पर प्रो. अग्रवाल कन्फ्यूज हो गए। उन्होंने क्विट करना उचित समझा। हालांकि, इस गेम के दौरान सवाल जवाब से भी ज्यादा रोमांच महानायक बच्चन और प्रोफेसर अग्रवाल के बीच संवाद था। प्रोफेसर ने केबीसी की नई परिभाषा बताई, जिसे सुनकर महानायक भी प्रभावित हो गए।(Professor DC of Durg won Rs 50 lakh in KBC.)
इस बार प्रतिभागियों के लिए ज्यादा मुश्किल, क्योंकि...
केबीसी में इस बार कई बदलाव किए गए हैं। इस बार तीन पड़ाव शामिल किए गए हैं। इसमें 20 हजार और 3.20 लाख के अलावा 75 लाख का नया पड़ाव है। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर यह बदलाव किया गया है। इसी तरह 16 के बजाय 17 सवाल हैं, जिसमें 7 करोड़ के बजाय 7.5 करोड़ मिलेंगे। हालांकि, इस बार मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस बार सिर्फ तीन ही लाइफलाइन है। इसमें एक ऑडियंस पोल, दूसरा 50:50 और वीडियो कॉल टू फ्रेंड है। सबसे बड़ी लाइफलाइन एक्सपर्ट ओपिनियन इस बार नहीं है।
दुलीचंद ने अब तक किन-किन सवालों का किया सामना
दुलीचंद अग्रवाल ने 10 हजार जीते
दुलीचंद ने शानदार जबाब के साथ केबीसी खेलना शुरू किया। उन्होंने बेहद आसानी से 10000 रुपये जीत लिए हैं. इसी के साथ उन्होंने पहला पड़ाव पार कर लिया है. यहां अमिताभ ने दुलीचंद अग्रवाल से प्रेम चंद की किताब से जुड़ा सवाल पूछा था. (Professor DC of Durg won Rs 50 lakh in KBC.)
सवाल था- प्रेमचंद के किस उपन्यास पर निर्देशक सत्यजीत रे फिल्म बनाई थी.
इसका सही जवाब था- शतरंज के खिलाड़ी. अमिताभ बच्चन को दुलीचंद ने बताया कि उन्हें यह किताब बहुत पसंद है और फिल्म भी. बिग बी ने बताया कि उन्होंने भी इस फिल्म में अपनी आवाज दी थी.
40 हजार रुपये के सवाल के जवाब में हुई मस्ती
अमिताभ बच्चन ने दुलीचंद अग्रवाल से सवाल किया- रणथम्भौर की रानी के रूप में प्रचलित, ‘मछली’ किस प्रजाति की एक जानवर थी?
इसका सही जवाब था- बाघ.
दुलीचंद अग्रवाल ने बाघ के बारे में कई बातें बताईं. इसके बाद अमिताभ बच्चन को कहकर उन्होंने जवाब को लॉक करवाया और बहुत कॉन्फिडेंस से कहा कि यह सही जवाब है. अमिताभ कहते हैं- यह पहली बार है जब कोई कंटेस्टेंट खुद ही खुद को सही घोषित कर चुका है. दोनों की बातें सुनकर ऑडियंस हंस पड़ी.
1.6 लाख के सवाल पर ली पहली लाइफलाइन
दुलीचंद अग्रवाल से बिग बी ने सवाल किया- जुलाई 2022 में परमेश्वर अय्यर ने किस सरकारी आर्गेनाईजेशन का बतौर सीईओ चार्ज लिया था?
इस सवाल का जवाब दुलीचंद को नहीं आता था. इसके लिए उन्होंने ऑडियंस पोल की मदद ली. इसी के साथ वह 1 लाख 60 हजार रुपये के विजेता बने.
सही जवाब था- नीति आयोग.
इंडियन नेवी के सवाल पर जीते 3.20 लाख
अमिताभ बच्चन ने दुलीचंद अग्रवाल से सवाल पूछा- भारतीय नौसेना का पूर्वी नौसेना कमांड किस शहर में स्थित है?
इसका सही जवाब था- विशाखापत्तनम.
टोकियो ओलंपिक पर था 6.40 लाख का सवाल
अमिताभ बच्चन का सवाल – 2020 टोकियो ओलंपिक में पदक बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली धातु को किससे निकाला गया था।
सवाल का आप्शन था -1. रीसाइकिल्ड इलेक्ट्रानिक्स 2. पुराने खेल उपकरण 3. फेंकी हुई रेल पटरियां 4. सेवा मुक्त हवाई जहाज
सही जवाब – रीसाइकिल्ड इलेक्ट्रानिक्स
5G नेटवर्क पर जवाब देकर जीते 12.50 लाख
12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल में अमिताभ बच्चन ने पूछा- मई 2022 में, दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वदेशी रूप से परीक्षण किए गए 5G नेटवर्क पर किस संस्थान में कॉल किया था.
इस सवाल का जवाब देने के लिए दुलीचंद अग्रवाल ने वीडियो कॉल से फ्रेंड की मदद ली. सही जवाब था- (बी) आईआईटी मद्रास.
दुलीचंद इस सवाल पर जीते 25 लाख
25 लाख रुपये के लिए सवाल था– 1887 में मुंबई के मालाबार हिल जलाशय का निर्माण किस भारतीय व्यवसाय समूह की प्रारंभिक परियोजनाओं में से एक था.
ऑप्शन थे- टाटा संस, शापूरजी पालोनजी समूह, वाडियो समूह, बिड़ला समूह
सही जवाब था- शापूरजी पालोनजी समूह
दुलीचंद के लिए 50 लाख का ये था सवाल
अमिताभ बच्चन ने सवाल किया- 1953 में, भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त की देखरेख में किस देश का संसदीय चुनाव हुआ था?
ऑप्शन थे- नेपाल, अफगानिस्तान, सूडान, साउथ अफ्रीका.
इस सवाल का सही जवाब सूडान था. दुलीचंद अग्रवाल इसका जवाब जानते थे. लेकिन डाउट के चलते उन्होंने 50:50 लाइफलाइन का इस्तेमाल कर इसका सही जवाब दिया और 50 लाख रुपये की धनराशि जीत गए.
दुलीचंद ने बिग बी के साथ की सीट चेंज
अमिताभ बच्चन और दुलीचंद एपिसोड में खूब मस्ती कर रहे हैं. अमिताभ ने दुलीचंद के साथ अपनी सीट को चेंज किया. यह लेकर कंटेस्टेंट ने बिग बी के लिए दो लाइनें कहीं. उन्होंने कहा- ‘किसी को ना हो सका उसके कद का गुमां वो आसमां था लेकिन सिर झुकाए बैठा था.’
पर्दे के पीछे हुआ हंसी-मजाक
केबीसी 14 में ब्रेक होने पर पर्दे के पीछे के कुछ पलों को दिखाया गया. इस दौरान दुलीचंद अग्रवाल पानी पीते नजर आए. अमिताभ बच्चन ने उनसे सवाल किया तो कंटेस्टेंट बोले कि सर आपके सामने इंसान पानी ही पिएगा.इसके अलावा 3 लाख 20 हजार जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने दुलीचंद को चेक दिया. दुलीचंद ने कहा कि यह चेक मैं आपसे ले रहा हूं, लेकिन इसमें 10 रुपये कम हैं. मैं आपसे 1978 का हिसाब लूंगा. इसपर बच्चन ने उनसे पूछा कि क्या आपका उधार है मुझपर? अगर ऐसा है तो मैं शो के बारे में आपको पैसे दें दूंगा. दुलीचंद ने कहा कि वह बाद में उन्हें इस बारे में बताएंगे और हिसाब तो लेकर ही रहेंगे.(Professor DC of Durg won Rs 50 lakh in KBC.)
अमिताभ बने दुलीचंद के कायल
दुलीचंद अग्रवाल की पत्नी संग अमिताभ बच्चन ने बात की. दुलीचंद ने बताया कि केबीसी पर आना उनका सपना था, जिसे उन्होंने जिया है. इसके अलावा उन्होंने बताया अपनी पत्नी को लेकर बेहद खूबसूरत बात कही. इसपर बिग बी मेकर्स से बोले कि दुलीचंद की बात को लिखकर रख लेना चाहिए, कल के एपिसोड यही बात दोहराएंगे. (Professor DC of Durg won Rs 50 lakh in KBC.)
अमिताभ बच्चन पर है दुलीचंद का कर्ज
3 लाख 20 हजार रुपये जीतने के बाद दुलीचंद अग्रवाल ने बताया कि पैसों के चेक में 10 रुपये कम हैं. अमिताभ बच्चन ने इसके पीछे की वजह पूछी तो दुलीचंद ने बताया कि 1978 में मुकद्दर का सिकंदर फिल्म रिलीज हुई थी. वह कॉलेज पढ़ने गए थे. अब उनके घर की हालत बहुत अच्छी नहीं थी. बहुत कम पैसे में वह गुजरा करते थे.वह 10 रुपये लेकर थिएटर में मूवी देखने गए थे. इस 10 रुपये में उन्हें में टिकट लेना था, खाना खाकर और साइकिल में हवा भरवाकर जाना और आना था. लेकिन टिकट विंडो पर जाकर उन्हें समझ आया कि किसी ने उनकी पॉकेट मार ली है. कुछ सोच पाते उतनी देर में पुलिस के डंडे पड़े. दुलीचंद आगे कहते हैं कि फिर मैंने कसम खाई कि मैं इस फिल्म को नहीं दिखूंगा और बच्चन साहब से यह पैसे लूंगा. अगर ये फिल्म कभी देखूंगा तो लेकर बच्चन साहब के साथ देखूंगा. इसपर अमिताभ इमोशनल हो गए और उन्होंने कहा किसी दिन अगर मौका मिला तो वह जरूर दुलीचंद अग्रवाल के साथ इस फिल्म को देखेंगे.(Professor DC of Durg won Rs 50 lakh in KBC.)
दुलीचंद ने दिखाया अनोखा टैलेंट
अमिताभ बच्चन को दुलीचंद अग्रवाल ने बताया कि वह पिछले 800 सालों में कोई भी डेट बताई जाए तो वह उस तारीख को क्या दिन था बता सकते हैं. एक महिला ने 14 सितम्बर 1996 कहा, तो दुलीचंद ने बताया कि उस दिन शनिवार था. यह जवाब सही था. इसपर अमिताभ, दुलीचंद से काफी इम्प्रेस हो गए.
आखिर में दर्शकों से अमिताभ बच्चन ने किया सवाल
बिग बी ने विदा लेते हुए दर्शकों से सवाल किया- मिल्क, व्हाइट और डार्क किस खाद्य पदार्थ के तीन प्रकार हैं?
ऑप्शन- आम, पानी पूरी, पिज्जा, चॉकलेट.
इस सवाल का जवाब देकर दर्शक घर बैठे इनाम जीत सकते हैं. इसी के साथ अमिताभ बच्चन ने दर्शकों से विदा ली और सभी को शुभरात्रि कहा. (Professor DC of Durg won Rs 50 lakh in KBC.)