PPF Scheme: PPF वालों की हुई मौज ! सरकार ने कह दी ये बात, आप भी जानिए सरकार का प्लान...

PPF Scheme: PPF people had fun! The government has said this, you should also know the government's plan... PPF Scheme: PPF वालों की हुई मौज ! सरकार ने कह दी ये बात, आप भी जानिए सरकार का प्लान...

PPF Scheme: PPF वालों की हुई मौज ! सरकार ने कह दी ये बात, आप भी जानिए सरकार का प्लान...
PPF Scheme: PPF वालों की हुई मौज ! सरकार ने कह दी ये बात, आप भी जानिए सरकार का प्लान...

PPF Scheme :

 

नया भारत डेस्क : हाल ही में PPF वालों के लिए सरकार ने एक प्लान बनाया है। बहुत सारे लोग आज PPF में इन्वेस्ट करते हैं क्योंकि ये इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे सेफ माना जाता है, लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए PPF एक अक्सा ऑप्शन है. अगर आप भी इसमें इन्वेस्ट करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर आई है क्योंकि हाल ही में सरकार ने इसको लेकर बड़ी बात कह दी है. (PPF Scheme)

भले ही आरबीआई (Reserve bank of india) ने पांचवीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन सरकार की और से जनवरी-मार्च 2024 के लिए पीपीएफ, एनएससी आदि जैसी छोटी स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बदलाव करने की उम्मीद है. जानकारों की मानें तो गवर्नमेंट सिक्योरिटीज यील्ड के रुझान को देखते हुए, स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें बढ़ाए जाने की संभावना है | इस स्कीमों में ब्याज डॉ की बढ़ जाने से इन्वेस्ट करने वालों को तगड़ा फायदा होगा.  (PPF Scheme)

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च के चीफ इकोनॉमिस्ट और सीनियर डायरेक्टर (पर्सनल फाइनेंस ) सुनील सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीपीएफ (PPF), एनएससी (NSC) आदि जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें अब बाजार (Reserve bank of india) से जुड़ी हुई हैं और 10-साल की जी-सेक यील्ड के साथ मिलकर चलती हैं. इसलिए, इन योजनाओं पर दी जाने वाली ब्याज दर बढ़ने की संभावना है और सरकार इसके ऊपर जल्दी ही बड़ा फैसला लेने वाली है. (PPF Scheme)

एक सीनियर बैंकर ने कहा कि सरकार इस स्कीमों की ब्याज ड्रोन को ऐसे ही नहीं बढ़ा देती इससे पिछ्ले सरकार देश की लिक्विडिटी और महंगाई  (Reserve bank of india) पर भी नजर रखती है क्योंकि इससे इस बात का अनुमान लगाना आसान हो जाता है की कितने ब्याज बढ़ाने से कितना फायदा होगा | हालांकि पीपीएफ, एनएससी और केवीपी (PPF, NSC and KVP) समेत स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों की हर तिमाही समीक्षा की जाती है. मौजूदा समय में स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें 4 फीसदी (पोस्ट ऑफिस सेविंग डिपॉजिट) और 8.2 फीसदी (सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम) के बीच हैं. (PPF Scheme)

स्मॉल सेविंग स्कीम्स मौजूदा ब्याज दरें-

स्कीम का नाम ब्याज दर (फीसदी में)-

सेविंग डिपॉजिट - 4

1-साल की ​एफडी - 6.9

2-साल की ​एफडी - 7

3-साल की ​एफडी - 7

5-साल की ​एफडी - 7.5

5-वर्षीय रिकरिंग डिपॉजिट - 6.7

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) - 7.7

किसान विकास पत्र: - 7.5 (115 महीने में मैच्योर होगा)

पब्लिक प्रोविडेंट फंड - 7.1

सुकन्या समृद्धि अकाउंट- 8

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम - 8.2

मंथली इनकम स्कीम - 7.4

तीन कैटेगिरी में शामिल है Small Saving Scheme -

स्मॉल सेविंग स्कीम 3 कैटेगिरी सेविंग डिपॉजिट, पब्लिक सिक्योरिटी स्कीम और मंथली इनकम स्कीम शामिल है. सेविंग डिपॉजिट में 1-3-साल की एफडी और 5-साल की आरडी शामिल हैं. इनमें नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) और किसान विकास पत्र (केवीपी) जैसे सेविंग सर्टिफिकेट भी शामिल है. पब्लिक सिक्योरिटी स्कीम्स में पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि अकाउंट और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम शामिल हैं. (PPF Scheme)

मंथली इनकम स्कीम में मंथली इनकम अकाउंट शामिल है. चालू अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के लिए, सरकार ने पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि, वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाओं और डाकघर एफडी जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था. (PPF Scheme)