Post Office Scheme : रोजाना 150 निवेश करने पर 20 लाख रुपये का फंड होगा तैयार! नही देना होगा कोई टैक्स, जानिए डिटेल्स.

Post Office Scheme: A fund of Rs 20 lakh will be ready by investing 150 daily! No tax will have to be paid, know details. Post Office Scheme : रोजाना 150 निवेश करने पर 20 लाख रुपये का फंड होगा तैयार! नही देना होगा कोई टैक्स, जानिए डिटेल्स.

Post Office Scheme : रोजाना 150 निवेश करने पर 20 लाख रुपये का फंड होगा तैयार! नही देना होगा कोई टैक्स, जानिए डिटेल्स.
Post Office Scheme : रोजाना 150 निवेश करने पर 20 लाख रुपये का फंड होगा तैयार! नही देना होगा कोई टैक्स, जानिए डिटेल्स.

Post Office PPF Scheme :

 

अगर आप भी रिस्क फ्री छोटी बचत करना चाहते हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम बेहतर साबित हो सकती है। क्योंकि पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं में रिस्क न के बराबर होता है और रिटर्न भी ठीक-ठाक मिल जाता है।शेयर मार्केट या क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने पर रिस्क बना रहा है और लोगों को अक्सर चिंता रहती है कि, उनकी मेहनत की गाड़ी कमाई डूब ना जाए। यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें आपको रिटर्न पर इनकम टैक्स में छूट भी मिलती है। आइए जानते है पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम के बारे में…. (Post Office PPF Scheme)

कैसे करना होगा निवेश :

पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश करने के लिए आप पोस्ट ऑफिस या बैंक में अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस योजना में मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है जिसे दो बार 5-5 साल के लिए एक्सटेंड कराया जा सकता है। वहीं जरूरत पड़ने पर निवेश शुरू करने के 7 साल बाद आप प्री-मैच्योर निवेश को डेबिट भी कर सकते हैं। इस आकाउंट पर सालाना 7.1 फीसदी की ब्याज दी जा रही है। (Post Office PPF Scheme)

PPF में ऐसे तैयार होगा 20 लाख रुपये का फंड :

पीपीएफ में अगर आप 25 साल की उम्र से निवेश शुरू करते है तो इसमें आपको 150 रुपये रोजाना यानी करीब 4,500 रुपये महीना जमा करने होंगे। 15 साल के निवेश और 5 साल के एक्सटेंशन के बाद आपका कुल निवेश 10.80 लाख रुपये होगा। जिस पर आपको 7.1 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से मिलने वाली ब्याज के बाद कुल फंड करीब 20 लाख रुपये का हो जाएगा। (Post Office PPF Scheme)

PPF में मिलता है टैक्‍स बेनेफिट :

PPF स्‍कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनेफिट मिलता है। इसमें स्कीम में 1.5 लाख रुपये तक निवेश का डिडक्शन लिया जा सकता है। PPF में कमाई गई ब्याज और मेच्योरिटी की राशि भी टैक्स फ्री होती है। इस तरह पीपीफ में निवेश ‘EEE’ कैटेगरी में आता है। सबसे अहम बात स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स को सरकार स्‍पांसर करती है। इसलिए इसमें सब्सक्राइबर्स को निवेश पर पूरी सुरक्षा मिलती है। इसमें कमाए गए ब्याज पर सॉवरेन गारंटी होती है। (Post Office PPF Scheme)