PM Shadi Shagun Yojana: मोदी सरकार बेटियों को दे रहे बेहतरीन तोहफा! शादी के लिए हर लड़की को मिलेगा 51 हजार रुपये, यहाँ करें जल्द आवेदन...
PM Shadi Shagun Yojana: Modi government is giving best gift to daughters! Every girl will get 51 thousand rupees for marriage, apply here soon... PM Shadi Shagun Yojana: मोदी सरकार बेटियों को दे रहे बेहतरीन तोहफा! शादी के लिए हर लड़की को मिलेगा 51 हजार रुपये, यहाँ करें जल्द आवेदन...




PM Shadi Shagun Yojana :
केंद्र की सरकार बेटियों की बेहतर शिक्षा के लिए लाड़ली योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, सुकन्या योजना आदि शामिल है. ऐसी ही एक केन्द्र सरकार की योजना शादी शगुन योजना है, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों को इसका फायदा मिल रहा है.
इस योजना का उद्देश्य देश में अल्पसंख्यक बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा देना है. शादी शगुन योजना के तहत जो मुस्लिम बेटियां शादी से पहले स्नातक की पढ़ाई पूरी कर लेंगी, उन्हें केंद्र सरकार शादी में शगुन के रूप में 51,000 रुपये देगी.
प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना मुख्य तौर से अल्पसंख्यक समाज की बेटियों के लिए 8 अगस्त 2017 को इसकी शुरूआत की गई थी. इस योजना का उद्देश्य मुख्यत: देश के मुस्लिम समुदाय की बेटियों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना है.
बता दें कि शादी शगुन योजना का लाभ ऐसी मुस्लिम बेटियों को मिलता है, जिन्होंने स्कूली स्तर पर बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति (scholarship) हासिल की है. बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति (scholarship) अल्पसंख्यक यानी मुस्लिम, इसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय की बेटियों को दी जाती है. प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना के लिए केवल वहीं युवतियां पात्र होती है, जिन्होंने अपनी स्नातक (Graduation) की पढ़ाई पूरी कर ली हो. (PM Shadi Shagun Yojana)
क्या है पीएम शादी शगुन योजना के लिए पात्रता/शर्तें :
- पीएम शादी शगुन योजना के तहत कुछ पात्रता और शर्तें निर्धारित की गईं हैं, जो इस प्रकार से हैं-
- अल्पसंख्यक समाज जिसमें मुस्लिम, सिक्ख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी आते हैं, इन समाज की बेटियां इस योजना की पात्र होंगी।
- इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब लड़की स्नातक की पढ़ाई पूरी कर लेगी।
- इस योजना का लाभ उसी लड़की को मिलेगा जिसे स्कूली स्तर पर बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति का लाभ मिला हो। (PM Shadi Shagun Yojana)
योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता :
-
लड़की का आधार कार्ड
- लडकी का मूल निवास प्रमाण पत्र
- लड़की का जन्म प्रमाण-पत्र
- स्कूल या कॉलेज की स्नातक तक की मार्कशीट
- परिवार का राशन कार्ड जिसमें लड़की का नाम हो।
- माता-पिता के बैंक खाते का विवरण इसके लिए पासबुक की कॉपी।
पीएम शादी शगुन योजना में कैसे करें आवेदन :
- इस योजना में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट https://www.india.gov.in/ पर क्लिक करना होगा।
- यहां आपको स्कॉलरशिप ऑप्शन का चुनाव करना होगा।
- इसमें शादी शगुन योजना फॉर्म का चयन करना होगा।
- अब इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां आपको सही और ठीक भरनी होंगी।
- जब फॉर्म पूर्ण रूप से भर जाए तो इसके साथ दस्तावेजों को अपलोड करके फॉर्म को सब्मिट कर दें।
- फॉर्म सब्मिट करने के बाद स्कॉलरशिप स्लिप लें और इसे संभालकर अपने पास रख लें।
इस तरह पीएम शादी शगुन योजना के तहत आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। (PM Shadi Shagun Yojana)
देश में बेटियों के लिए चलाई जा रही अन्य योजनाएं :
-
केन्द्र सरकार की योजनाएं
- बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना
- सुकन्या समृद्धि योजना
- बालिका समृद्धि योजना
- सीबीएसई उड़ान योजना
- माध्यमिक शिक्षा के लिए लड़कियों के प्रोत्साहन की योजना
- धनलक्ष्मी योजना
- राज्य सरकार की योजनाएं
- हरियाणा की लाडली स्कीम
- मध्य प्रदेश की लाडली लक्ष्मी योजना
- कर्नीटक भाग्यश्री योजना
- महाराष्ट्र सरकार की माज़ी कन्या भाग्यश्री योजना
- पश्चिम बंगाल की कन्याश्री प्रकल्प योजना. (PM Shadi Shagun Yojana)