PM Modi Visit CG : आज छत्तीसगढ़ आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए दौरे की खास वजह.....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 6 मई को बस्तर जिले के माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बस्तर पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।




जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 6 मई को बस्तर जिले के माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बस्तर पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ हेलीकॉप्टर बदलने के लिए ही उतरेंगे और यहां से आंध्रप्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री दिल्ली से होते हुए ओडिशा जाएंगे, जहां नबरंगपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, उसके बाद वहां से होते हुए बस्तर के माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट में आने के बाद अपने प्लेन को बदलते हुए आंध्रप्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए बस्तर जिले में जवानों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट के अंदर से लेकर बाहर तक जवानों को तैनात किया गया है, इसके अलावा एयरपोर्ट के बाहर भी जवानों को तैनात किया गया है।