PHOTO: CM हाउस में डांडिया,सीएम भूपेश भी किए परिवार के साथ संगीत की धुन पर रिदम के साथ डांडिया रास, देखिए फोटो..
PHOTO: Dandiya in CM House, CM Bhupesh also performed Dandiya Raas with the rhythm of music with the family मुख्यमंत्री निवास स्थित जनदर्शन हाल में समग्र गुजराती समाज की ओर से गरबा रास का आयोजन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने माता रानी के समक्ष गरबा कलश प्रज्ज्वलित कर और माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना कर गरबा रास का शुभारंभ किया




PHOTO: Dandiya in CM House, CM Bhupesh also performed Dandiya Raas with the rhythm of music with the family
नया भारत डेस्क : मुख्यमंत्री निवास स्थित जनदर्शन हाल में समग्र गुजराती समाज की ओर से गरबा रास का आयोजन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने माता रानी के समक्ष गरबा कलश प्रज्ज्वलित कर और माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना कर गरबा रास का शुभारंभ किया मुख्यमंत्री श्री बघेल ने देवी माँ से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और ख़ुशहाली की कामना की
मुख्यमंत्री निवास में पारम्परिक अंदाज़ में हो रहा गरबा रास का आयोजन मुख्यमंत्री श्री बघेल सपरिवार गरबा रास कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री ने संगीत की धुन पर रिदम के साथ डांडिया रास किया कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, रायपुर नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर भी मौजूद हैं।