PCC Chief Deepak Baij Dhamtari Visit : बस्तर प्रवास के दौरान धमतरी पहुंचे PCC चीफ दीपक बैज, जनता से किया ये वादा...

कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज धमतरी पहुंचे, जहां पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीँ मीडिया से रूबरू होते हुए बड़ी ही सरलता से उनके सवालों के जवाब दिया, इसके साथ ही पूर्व विधायक होरा के साथ आगामी चुनाव को लेकर चर्चा भी की।

PCC Chief Deepak Baij Dhamtari Visit : बस्तर प्रवास के दौरान धमतरी पहुंचे PCC चीफ दीपक बैज, जनता से किया ये वादा...
PCC Chief Deepak Baij Dhamtari Visit : बस्तर प्रवास के दौरान धमतरी पहुंचे PCC चीफ दीपक बैज, जनता से किया ये वादा...

धमतरी। कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज धमतरी पहुंचे, जहां पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीँ मीडिया से रूबरू होते हुए बड़ी ही सरलता से उनके सवालों के जवाब दिया, इसके साथ ही पूर्व विधायक होरा के साथ आगामी चुनाव को लेकर चर्चा भी की। इस दौरान हरमीत सिंह होरा समेत कई कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

दरअसल  नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज इन दिनों प्रदेश के दौरे पर हैं जब से सांसद दीपक बैज को नई जिम्मेदारी मिली है, तब से वह लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं, जहां बस्तर प्रवास के दौरान धमतरी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से अपने नए अध्यक्ष का स्वागत किया। दीपक बैज ने कहा कि हम कुरूद और धमतरी की सीट अपनी ही गलती से हारे हैं, वरना यह दोनों सीट हमारी झोली में होती। मैं आने वाले विधानसभा चुनाव में यह दोनों सीट जीतने का एक वादा करता हूं, हम सब मिलकर लड़ेंगे और गलती दोहराई नहीं जाएगी। 

आगे उन्होंने कहा कि बस्तर से नक्सल मुक्त की घोषणा हमने नहीं बल्कि बीजेपी ने की थी 2022 में नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ की बात बीजेपी कर रहा, हम तो विकास की बात कर रहे हैं और माननीय भूपेश बघेल सरकार द्वारा हर तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आ रही है किसान आज खुश है समृद्ध है और हम दोबारा बहुमत से सरकार बनाएंगे अब की बार 75 पार शीट लाएंगे।