Patanjali Upcoming IPO: पतंजलि के बाबा रामदेव ने की बड़ी घोषणा ! 4 कंपनियों का IPO करेंगे खुद करने जा रहे लॉन्च...बताए नाम...
Patanjali Upcoming IPO: Baba Ramdev of Patanjali made a big announcement! Going to launch IPO of 4 companies myself... Tell the name... Patanjali Upcoming IPO: पतंजलि के बाबा रामदेव ने की बड़ी घोषणा ! 4 कंपनियों का IPO करेंगे खुद करने जा रहे लॉन्च...बताए नाम...




Patanjali Upcoming IPO:
योग गुरु रामदेव की कम-से-कम 4 कंपनियों के आईपीओ आने वाला है. उन्होंने एक सामाचार चैनल से वार्ता के दौरान ये बात कही. रामदेव ने बताया कि जिन कंपनियों का आईपीओ लाने की योजना है उनके नाम पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसिन और पतंजलि लाइफस्टाइल है. ये आईपीओ अगले 5 साल के अंदर आएंगे. (Patanjali Upcoming IPO)
बाबा ने कहा है कि अगले 5 साल में हमने पतंजलि ग्रुप ऑफ़ कंपनीज का टर्नओवर 1 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. बाबा ने न सिर्फ एक लाख करोड़ का टर्नओवर करने का लक्ष्य रखा है बल्कि दावे के साथ कहा है कि अगले 5 साल में Patanjali का टर्नओवर 1 लाख करोड़ हो ही जाएगा। फ़िलहाल Patanjali Turnover 2022- 40 हज़ार करोड़ रुपए है. (Patanjali Upcoming IPO)
उत्तराखंड में 1 हज़ार करोड़ इन्वेस्ट करेंगे बाबा रामदेव ने बताया कि 'स्वदेशी भारत' के टारगेट को पूरा करने के लिए हमारी कंपनी योगदान देगी। उत्तराखंड में पब्लिक हेल्थ इम्प्रूव करने के लिए के यहां पतंजलि योगपीठ बनाया जाएगा जिसमे एक हज़ार करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा। नेहरू इंस्टीटूट ऑफ़ माउंटेनीरिंग के साथ पतंजलि राज्य की हर्बल मेसिडन को खोजने के लिए काम करेगी (Patanjali Upcoming IPO)
पतंजलि किन कंपनियों का IPO लाएगी Patanjali Upcoming IPO: बाबा ने बताया कि 'विजन एंड मिशन 2027' को लेकर हम काम कर रहे हैं. अगले 5 साल में हम 4 नए इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने वाले हैं. जिनमे पंतजलि आयुर्वेद, पंतजलि मेडिसिन, पतंजलि वेलनेस और पतंजलि लाइफस्टाइल का IPO आएगा। (Patanjali Upcoming IPO)
पतंजलि का रेवेन्यू कितना है Patanjali Revenue: साल 2013-14 में पतंजलि का रेवेन्यू सिर्फ 1,184 करोड़ था, मोदी सरकार आने के बाद 2020-21 में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 26 हज़ार 400 करोड़ पहुंच गया. मोदी सरकार पतंजलि को 2015 में सर्विस टैक्स के दायरे से भी बाहर कर दिया था और 2017 में मोदी सरकार ने पतंजलि को 336 करोड़ की रियायत दी गई थी. बाबा रामदेव का कहना है कि वह पतंजलि फूड्स को कर्ज मुक्त रखना चाहते हैं. बता दें कि पतंजलि फूड्स का मार्केट कैप 50,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है. (Patanjali Upcoming IPO)