आरक्षण विधेयक पास होना भूपेश सरकार का ऐतिहासिक कदम :गुरु खुशवंत साहेब…

Passing of reservation bill is a historic step of Bhupesh government: Guru Khushwant Saheb…

आरक्षण विधेयक पास होना भूपेश सरकार का ऐतिहासिक कदम :गुरु खुशवंत साहेब…
आरक्षण विधेयक पास होना भूपेश सरकार का ऐतिहासिक कदम :गुरु खुशवंत साहेब…

डेस्क : छत्तीसगढ़ विधानसभा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण देने वाले दो नये विधेयकों को सर्वसम्मति से पारित करने पर पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है। विधेयक पारित होने पर जगह-जगह आतिशबाजी की जा रही है। पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने इसे छत्तीसगढ़ सरकार का ऐतिहासिक कदम निरूपित किया है।

 

औषधि पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब ने कहा है कि आरक्षण विधेयक पारित होने के बाद उन सभी वर्गों को न्याय मिलेगा जिसके वे हकदार थे। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण विधेयक को विधानसभा में पारित किया। यह विधेयक आदिवासी, अनुसूचित जाति, ओबीसी वर्ग और ईडब्लूएस वर्ग को बड़ी राहत देगा।औषधि पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब ने इसके लिए कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है। 

 

औषधि पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में आरक्षण की नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। उसके बाद प्रदेश में नई भर्तियों और स्कूल-कॉलेजों में दाखिले के लिए आरक्षण का रोस्टर जारी होगा। विधेयक लागू होने के बाद आदिवासी वर्ग-ST को 32%, अनुसूचित जाति-SC को 13% और अन्य पिछड़ा वर्ग-OBC को 27% आरक्षण का लाभ मिलेगा। सामान्य वर्ग के गरीबों को 4% आरक्षण देने का भी प्रस्ताव शामिल है।