CG कैबिनेट ब्रेकिंग : CM भूपेश की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, लिये जा सकते हैं बड़े फैसले, देखें तस्वीरें...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक शुरू हुई।

CG कैबिनेट ब्रेकिंग : CM भूपेश की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, लिये जा सकते हैं बड़े फैसले, देखें तस्वीरें...
CG कैबिनेट ब्रेकिंग : CM भूपेश की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, लिये जा सकते हैं बड़े फैसले, देखें तस्वीरें...

CG Cabinet Breaking: Cabinet meeting begins under the chairmanship of CM Bhupesh, big decisions can be taken

नया भारत डेस्क रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक शुरू हुई। काफी अंतराल के बाद ये कैबिनेट हो रही है, लिहाजा उम्मीद है कि इस कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। संविदाकर्मियों की मांगों को लेकर भी सरकार विचार कर सकती है। पिछली कैबिनेट में संविदाकर्मियों की मांगों पर प्रारंभिक चर्चा हो चुकी थी, जिसके बाद 27 फीसदी मानदेय उनका बढ़ाया गया था, लेकिन संविदा कर्मचारी अभी भी नाखुश दिख रहे हैं।

 

af20cde2-65d1-4d59-b68c-dbe3ce59e579
d0654a89-0818-45d0-9c0a-646fedce1249
4584475a-c1df-459e-b8fa-21195e0a4349
3e094b25-c261-4272-88ea-fc5ff272d355

बता दें कि राज्य के संविदा एवं स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे थे जिसे कुछ दिन पहले ही वापस लिया गया हैं, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक इस कैबिनेट बैठक में भूपेश सरकार कई अहम फैसले ले सकती है.(Chhattisgarh Cabinet Meeting)

 

सूत्रों के अनुसार कैबिनेट की प्रस्‍तावित बैठक में संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण चर्चा होगी कांग्रेस ने यह वादा अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया था। इसके लिए चार साल से कवायद भी चल रही है। जीएडी सभी विभागों से संविदा कर्मचारियों के संबंध में जानकारी मंगा चुका है।(Chhattisgarh Cabinet Meeting)