पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का ग्राम पंचायत गोरता में (गोरता vs सलका (पतराटोली) के मध्य खेला गया।

पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का ग्राम पंचायत गोरता में  (गोरता vs सलका (पतराटोली) के मध्य खेला गया।
पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का ग्राम पंचायत गोरता में (गोरता vs सलका (पतराटोली) के मध्य खेला गया।

लखनपुर नयाभारत सितेश सिरदार:–लखनपुर जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 3 मार्च दिन रविवार 2024 को फाइनल मुकाबला गोरता में खेला गया जिसमें टोटल 16 टीम ने भाग लिया था इस फाइनल मुकाबला में सलका (पतराटोली)वर्सेस गोरता के मध्य खेला गया सर्वप्रथम भारतीय संस्कृति एवं परम्परा के अनुरुप दोनों तरफ के खिलाड़ी लाइनअप होने के बाद मुख्य अतिथियों के द्वारा परिचय प्राप्त करने के बाद टास्क का प्रक्रिया हुआ जिसमें गोरता के कप्तान ने टॉस जीतने के बाद सर्वप्रथम बैटिंग करने का निर्णय लिए वही गोरता की तरफ से सलामी बल्लेबाज आते ही चौका छक्का का बौछार कर दिए परंतु एक निश्चित अंतराल पर लगातार विकेट गिरता चला गया वही रनिंग द बिटवीन द विकेट ताल में न जमने के कारण 2 -3 विकेट गवाना पड़ा निर्धारित 12 ओभर में आल विकेट पर 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गई वही सलका ( पतराटोली) का टीम ने 78 रन का लक्ष्य को पीछा करने उतरी जो कि निर्धारित 12 ओभर से पहले बड़ी आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया वही फाइनल मुकाबले में सलका पतराटोली टीम ने शुरू से ही संभल कर खेल रहे थे कभी चौके तो कभी एक-एक दो-दो रन बनाते हुए आसानी से 9.3 ओभर पर निर्धारित 78 रन आसानी से अचीव कर लिए और फाइनल मुकाबले में कब्जा जमाया वही आज के मुख्य अतिथि में बतौर आमंत्रित नगर पंचायत लखनपुर अध्यक्ष एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू जनपद सदस्य श्रीमती प्रमिला राजवाड़े गोरता के सरपंच श्रीमती सहोदरी उईके, भाजपा युवा नेता महेशर राजवाड़े, पंच राज सिंह, शिया राजवाड़े, भूतपूर्व सरपंच कोरता पंच, सचिव आस पास के हजारों कि संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे वही अवार्ड वितरण कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार विजेता सलका (पतराटोली) को प्रथम पुरस्कार 21000 हजार एवं ट्रॉफी से नवाजा गया वहीं द्वितीय पुरस्कार 11000 हजार एवं चमचमाता हुआ ट्रॉफी से मुख्य अतिथि के हाथों से प्रदान किया साथ ही मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच का किताब सलका (पतराटोली) के कृपा को दिया गया वहीं आयोजक समिति कि ओर से मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वही इस फाइनल मुकाबले में अपने मधुर आवाज से सबको मंत्र मुक्त शानदार कमेट्री के रूप में प्रमाण राजवाड़े ने दिया वही स्कोर का जिम्मेदारी अरुण सर ने निभाया इस फाइनल मुकाबले में सूरजपुर से स्पेशल चेयर्स गर्ल्स भी मंगाया गया था जिसका भरपूर आसपास के लोग भरपूर मनोरंजन किया वहीं मुख्य अतिथि साहू ने अपने उद्बोधन में बताया कि आने वाले समय में गोरता (भरतपुर) के पास जमीन खाली है वहां व्यवस्थित तरीके से आदरणीय विधायक एवं हम लोग के पहल से मैदान का व्यवस्था कराया जाएगा वही जनपद सदस्य श्रीमती प्रमिला राजवाड़े ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि हमेशा इसी तरीके से खेल होता रहे और खेल कि दुनिया में अपने गांव का नाम रोशन करे वही 2023 में कक्षा 12वीं का होनहार लड़का ग्राम गोरता के करण विश्वकर्मा 88% परसेंट लाने की वजह से ग्राम पंचायत कि ओर से 2100 रुपए चेक प्रदान कर समानित किया गया।