छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी के वर्चुअल जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन...

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी के वर्चुअल जिला स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन...

30 जून के ट्विटर अभियान को सफल बनाने का निर्णय लिया गया निर्णय..

1 जुलाई को वृक्षारोपण करके संविलियन दिवस मनाने का सर्वसम्मति से हुआ निर्णय..

1 जुलाई से 2021 -22 के सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय..

क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन के लिए शीघ्र रणनीति की होगी घोषणा....

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की वर्चुअल जिला बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में विशेष रूप से प्रांतीय अध्यक्ष संजय शर्मा,प्रांतीय उपाध्यक्ष व रायपुर संभाग प्रभारी देवनाथ साहू एवम प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र परिक द्वारा प्रांतीय गतिविधियों की जानकारी दी गई।जिला अध्यक्ष डॉ भूषण चन्द्राकर ने प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा जी के अध्यक्षता हुई प्रांतीय वर्चुअल बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी बिंदुवार विस्तारपूर्वक दी। साथ ही जिला उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू,गणेश प्रसाद साहू,एन आर बघेल,जिला सचिव बलराम तारम,ब्लाक अध्यक्ष नगरी शैलेन्द्र कौशल,दिनेश साहू कुरुद,गेवाराम नेताम धमतरी व रमेश यादव मगरलोड,  नें भी अपनी-अपनी राय रखी। बैठक में सर्वसम्मति से 30 जून के ट्विटर अभियान को सफल बनाने का निर्णय लिया गया तथा प्रत्येक पदाधिकारी अधिक से अधिक साथियो को ट्विटर डाउन लोड करवाकर  OPS  के लिए ट्वीट करने के लिए प्रेरित किया जावेगा

शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग का संविलियन 1 जुलाई 2018 को शुरू हुआ था, प्रांतीय संगठन के निर्णयानुसार धमतरी जिले के सभी ब्लाकों में 1 जुलाई को वृक्षारोपण करके संविलियन दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।

1 जुलाई 2021 से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की वर्ष 2021-22 की सदस्यता अभियान प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया...

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की मांग पर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु 10 प्रतिशत के सीमा बन्धन को शिथिल किये जाने के सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित के लिए अनुकम्पा नियुक्ति हेतु टीचर्स एसोसिएशन के प्रयासों की जानकारी दी गई ।
क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन के लिए प्रांतीय संगठन द्वारा शीघ्र एक बड़ी रणनीति घोषित किया जाएगा।
धमतर जिला के सभी ब्लॉक में  जुलाई माह के प्रथम सप्ताह  बैठक रखने का निर्देश दिए गए. आभार प्रदर्शन जिला कोषाध्यक्ष रामदयाल साहू ने की।बैठक का संचालन प्रांतीय आई टी सेल प्रभारी कैलाश सोन ने की
बैठक के अंत मे पूर्व जिला उपाध्यक्ष स्व रूखमणी रमन चन्द्राकर सहित जिले के समस्त दिवंगत साथियों को दो मिनट मौन रखकर श्रधंजलि अर्पित की गई....

बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष संजय शर्मा,जिलाध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर,प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी देवनाथ साहू,शैलेंद्र पारीक,नंदकुमार साहू,गणेश प्रसाद साहू,एन आर बघेल, बलराम तारम, रामदयाल साहू,जिला पदाधिकारी आशीष नायक,होस्ट एवम प्रान्तीय आईं टी सेल प्रभारी कैलाश सोन,जिला महामंत्री कैलाश प्रसाद साहू, शैलेन्द्र कौशल,गेवाराम नेताम ,दिनेश साहू, रमेश यादव ,दिनानाथ पांडे जिला पदाधिकारी अशोक पटेल ब्लाक उपाध्यक्ष मगरलोड सहित जिला एवम ब्लॉक पदाधिकारी उपस्थित रहे.... 


डॉ भूषण लाल चन्द्राकर
जिला अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन-धमतरी