*कृषि पखवाड़ा खरीफ वर्ष 2021-22 का आयोजन..बिभिन्न विभागों द्वारा शिविर आयोजन कर शासन की योजनाओं की जानकारी एवं समस्याओं का किया जा रहा त्वरित निराकरण...*

संदीप दुबे

*कृषि पखवाड़ा खरीफ वर्ष 2021-22 का आयोजन..बिभिन्न विभागों द्वारा शिविर आयोजन कर शासन की योजनाओं की जानकारी एवं समस्याओं का किया जा रहा त्वरित निराकरण...*

     सूरजपुर 

संदीप दुबे - कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में जिले के प्रत्येक विकासखंड में कृषि पखवाड़ा खरीफ वर्ष 2021-22 अंतर्गत सूरजपुर जिले के     कृषकों को कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग, ग्राम पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभ पहुंचाने की दिशा में मैदानी अमला द्वारा ग्राम पंचायत में पहुंचकर आवेदन प्राप्त कर तत्काल लाभ प्रदाय किया जा रहा है। साथ ही अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दिया जा रहा है।

जिले के सभी विकासखंड के निर्धारित शिविर स्थल में निर्धारित तिथियों में कृषि पखवाड़ा खरीफ वर्ष 2021-22 का आयोजन कर किसानों के विभिन्न प्रकार की समस्याओं का विभिन्न विभागों द्वारा त्वरित निराकरण किया जा रहा है जिसमें कृषि विभाग द्वारा राजीव गांधी किसान योजना, गोधन न्याय योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि यंत्रों का प्रदर्शन एवं आदान सामग्री प्राप्ति हेतु आवेदन प्राप्त करना तथा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी व अन्य सामयिक सलाह दिया जा रहा है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड व बीज, खाद एवं वर्मी कंपोस्ट वितरण, नगद ऋण वितरण करना। राजस्व विभाग द्वारा ऋण पुस्तिका अद्यतन एवं वितरण, विवादित नामांतरण, बटवारा आवेदन की प्राप्ति, आरबीसी 6(4) मुआवजा वितरण, पटवारी द्वारा अभिलेखों का सत्यापन एवं बी वन, खसरा, नक्शा वितरण किया जा रहा है।

इसी तरह वन विभाग द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहक को बीमा योजना का लाभ प्रदान करना, कृषि वानकी पौधों का वितरण कराना, वन अधिकार पत्र का आवेदन प्राप्त करना एवं तैयार पट्टे वितरित करना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सभी पेंशन योजनाओं के प्रकरण तैयार करना एवं स्वीकृति की कार्यवाही करना, राशन कार्ड का अद्यतन करना नवीन राशन कार्ड वितरण करना तथा नवीन राशन कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त करना, बैंक सखी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को राशि वितरण करना। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत कार्ड बनाना, कोविड-19 टेस्टिंग, कोविड-19 मेडिसिन, कीट वितरण करना एवं प्राथमिक स्वास्थ्य जांच कर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।

जिले के सभी विकासखंडो के निर्धारित शिविर स्थल आवेदन प्राप्त कर विभिन्न विभागों द्वारा समस्याओं का निराकरण किया गया जिसमे 15 जून से 17 तक के बीच आयोजन शिविर में कृषि विभाग के राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत 611 आवेदन प्राप्त हुए, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत 246 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 197 का निराकरण किया गया। सहकारिता विभाग- किसान क्रेडित कार्ड योजना अंतर्गत 116 कार्ड वितरण किये गये, नगद ऋण के 146 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 96 का निराकरण किया गया, वर्मी कम्पोस्ट 2105 क्विंटल, बीज वितरण 7479 क्विंटल, रासायनिक उर्वरक 559915 क्विंटल वितरण किया गया, राजस्व विभाग- अंतर्गत अविवादित नामांतरण या बंटवारा में 115 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 49 का निराकरण किया गया, बी वन, खसरा व नक्शा 2355 वितरण किये गये, किसान किताब योजना में 253 उद्यतन, 18 वितरण एवं 42 आवेदन प्राप्त हुए, आबीसी 6 (4) में 20 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से 7 का निराकरण किया गया। वन विभाग मे- वन अधिकार पट्टा अंतर्गत 9 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 3 का निराकरण किया गया, पौधा वितरण में 20 व्यक्तियो को 2800 पौधे वितरण किये गये, तेंदूपत्ता संग्राहक मे 3 आवेदन प्राप्त हुए, ग्राम पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मे- विधवा पेंशन योजना के 24 आवेदन मिले जिसमे 6 का निराकरण, विकलांग पेंशन योजना में 6 आवेदन प्राप्त हुए, वृद्धा पेंशन योजना में 38 आवेदन प्राप्त में से 4 का निराकरण किया, मुख्यमंत्री पेंशन योजना के 266 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 155 का निराकरण किया गया, परिवार सहायता योजना के 4 आवेदन में 1 का निराकरण, राशन कार्ड में 268 नये आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 102 का निराकरण किया गया, 30 वितरण, 96 उद्यतन किया गया। चिकित्सा विभाग मे- 380 कोविड-19 टेस्टिंग, 325 मेडिसीन एवं किट वितरण, 914 प्राथमिक स्वास्थ्य जांच किया गया तथा बैंक सखी मे- खातो खोलने के 5 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से पांचो खाते खोले गये, 12 खाताधारियो को 24400 रुपये का अंतरण किया गया, 99 खाताधारी को 274360 रुपये भुगतान किये गये।