जुलाई में शादी के केवल पांच विवाह मुहूर्त, भूमि पूजन के दो, इसके बाद इस माह तक करना पड़ेगा इंतजार….




डेस्क :- जुलाई महीने में केवल 5 मुहूर्त ही बचे हैं. जिनमें पहला मुहूर्त 01 जुलाई को ही है और आखिरी मुहूर्त 15 जुलाई को पड़ रहा है. ऐसे में यदि आप भी इस कोरोना काल में किसी अपने की शादी का मन बना चुके हैं तो देखें लें सभी शादी मुहूर्तों की तिथि.
पहला शादी मुहूर्त कब
पहला मुहूर्त 1 जुलाई 2021, गुरुवार को पड़ रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि इस दिन पड़ रही है. इस दिन शादी का सबसे शुभ मुहूर्त उत्तराभाद्रपद नक्षत्र (दिवारात्रि) में होगा.
दूसरा विवाह मुहूर्त कब
दिनांक 02 जुलाई 2021, शुक्रवार को दूसरा शादी मुहूर्त पड़ रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि इस दिन पड़ रही है. इस दिन विवाह का शुभ मुहूर्त रेवती नक्षत्र (दिवारात्रि) में होगा.
तीसरा विवाह मुहूर्त कब
तीसरा विवाह मुहूर्त 6 जुलाई, मंगलवार को पड़ रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि इस दिन पड़ रही है. इस दिन शुभ मुहूर्त शाम में 4 बजकर 15 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में होगा.
चौथा विवाह मुहूर्त कब
चौथा विवाह मुहूर्त 12 जुलाई 2021, सोमवार को पड़ रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस दिन आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि भी पड़ रही है. इस दिन रात्रि 2 बजकर 47 मिनट में मघा नक्षत्र में शादियां संपन्न होंगी.
पांचवा शुभ विवाह मुहूर्त कब
पांचवा शुभ मुहूर्त, 16 जुलाई 2021, शुक्रवार को पड़ रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि इस दिन है. हस्त नक्षत्र में रात्रि 12 बजकर 58 मिनट पर विवाह का सबसे शुभ मुहूर्त होगा.
गृह आरंभ या भूमि पूजन मुहूर्त
• इस माह दो गृह आरंभ या भूमि पूजन मुहूर्त भी पड़ रहे है.
• 23 जुलाई : (आषाढ़ शुक्ल चतुर्दशी, शुक्र) रात्रि 9.35 से 11.03 तक मीन लग्न में.
• 26 जुलाई : (श्रावण कृष्ण तृतीया, सोम) दिन में 1.43 से 4.00 बजे तक तुला लग्न में.
अगस्त से दिसंबर तक गृह प्रवेश मुहूर्त 2021
• 04 अगस्त : (जीर्ण- श्रावण कृ. एकादशी, बुध) सुबह 8.03 से 10.51 तक कन्या लग्न में.
• 13 अगस्त : (जीर्ण-श्रावण शु. पंचमी, शुक्र) दिन में 8.05 से 10.18 तक कन्या लग्न में.
• 14 अगस्त : (जीर्ण-श्रावण शु. षष्ठी, शनि) दिन में 12.34 से 2.51 तक तुला लग्न में.
• 20 अगस्त : (जीर्ण-श्रावण शु. त्रयोदशी, शुक्र) दिन में 2.24 से 4.30 तक धनु लग्न में.
• 29 नवंबर : (जीर्ण-मार्ग. कृ. दशमी, सोम) प्रातः 5.46 से 8.02 तक तुला लग्न में.
• 01 दिसंबर : (जीर्ण-मार्ग. कृ. द्वादशी, बुध) प्रातः 7.53 से 9.59 तक धनु लग्न में.
• 13 दिसंबर : (जीर्ण-मार्ग. शु. दशमी, सोम)