Onion Juice Benefits : बालों के लिए वरदान है प्याज का रस! बालों को झड़ने से रोकने और लम्बाई बढ़ाने में करता है मदद, जाने इस्तेमाल करने का तरीका...
Onion Juice Benefits: Onion juice is a boon for hair! Helps in preventing hair fall and increasing hair length, know how to use it... Onion Juice Benefits : बालों के लिए वरदान है प्याज का रस! बालों को झड़ने से रोकने और लम्बाई बढ़ाने में करता है मदद, जाने इस्तेमाल करने का तरीका...
Onion Juice Benefits :
नया भारत डेस्क : अगर हेल्थी और घने बाल चाहिए तो प्याज का रस (Onion Juice ) इसके लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है। जिसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते। प्याज का रस बालों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।प्याज में सल्फर होता है, जो बालों के पोषण में मदद कर सकता है और बालों की मजबूती बढ़ा सकता है। प्याज के रस में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant)भी बालों को नुकसान से बचाने में मदद कर सकते हैं। (Onion Juice Benefits)
प्याज को धो लें और उसकी छिलका हटा दें
प्याज के रस को बालों के लिए उपयोग करने के लिए यह करें। प्याज को धो लें और उसकी छिलका हटा दें।इसके बाद प्याज को छोटे टुकड़ों में काट लें और उसके रस निकालें।प्याज का रस सीवन कर लें ताकि कटे हुए टुकड़ों का पैस्ट रहे ना जाए।इस प्याज के रस को अपने बालों पर लगाएं और धीरे से मालिश (massage gently)करें।उसके बाद आप अपने बालों को 30-40 मिनट तक छोड़ सकते हैं, फिर उन्हें ठंडे पानी से धो लें।इसे हफ्ते में 1-2 बार करें। प्याज के रस को बालों पर लगाने से पहले, यह भी ध्यान देना चाहिए कि आपके बालों पर जो भी दूसरी पदार्थ लगे हों, वो उससे पहले धो लें, ताकि प्याज के रस का पर्याप्त असर हो सके। (Onion Juice Benefits)
ये हैं प्याज के रस के फायदे
प्याज के रस में मौजूद सल्फर बालों को मजबूती देने में सहायक होता है और बालों को छोटे-मछले होने से रोकता है।प्याज का रस बालों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है और रूखे बालों को नर्म और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है।प्याज के रस का नियमित इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ में सुधार हो सकता ।प्याज के रस का इस्तेमाल गंजेपन (baldness) और बालों के झड़ने को रोकने में मदद कर सकता है।प्याज का रस बालों को मोटा और चमकदार बनाने में मदद कर सकता है। (Onion Juice Benefits)
Sandeep Kumar
