आ गया सस्ता OnePlus का सबसे पॅापुलर 5G स्मार्टफोन, इतना डिस्काउंट देख लोगों ने मचाई लूट....
OnePlus's most popular 5G smartphone has arrived cheap, people went crazy after seeing such a discount.... आ गया सस्ता OnePlus का सबसे पॅापुलर 5G स्मार्टफोन, इतना डिस्काउंट देख लोगों ने मचाई लूट...




OnePlus Phone offers deal :
नया भारत डेस्क : आप भी बेतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहें है तो आज हम आपको एक सुनहरा मौका देने जा रहें है हाल ही में लॅान्च हुआ वनप्लस के दमदार 5G स्मार्टफोन की कीमतो में गिरावट हो गई है। इस फोन के फीचर्स और कीमत देखकर लोग इसके दीवाने हो गए है. जिसे आप भी बिना सोचे कम कीमत में खरीद सकते है। चलिए जानते है पूरी डिटेल... (OnePlus Phone offers deal)
इस फोन के 8जीबी,128जीबी स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये और इसके 12जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 28,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. लेकिन कटौती के बाद इसके 8जीबी की कीमत 24,999 रुपये और 12जीबी वाले वेरिएंट की कीमत कटौती के बाद 27,999 रुपये हो गई है. इस फोन को एक्वा सर्ज और ग्रे शिमर कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. (OnePlus Phone offers deal)
फोन की नई कीमत अमेज़न पर लिस्ट हो गई है. फीचर्स की बात करें तो OnePlus के इस तगड़े स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल HD रेज़ोलूशन के साथ आता है. (OnePlus Phone offers deal)
इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं इसका टच रिस्पॉन्स रेट 240Hz का है. फोन HDR 10+ कंटेंट को भी सपोर्ट करता है.वनप्लस का पॉपुलर स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 782G चिपसेट से लैस है.
जो एड्रेनो 642L GPU, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है.कैमरे के तौर पर वनप्लस Nord CE 3 फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.
इसमें एक 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 प्राइमेरी सेंसर (EIS और OIS सपोर्ट के साथ), एक 8 मेगापिक्सल सोनी IMX355 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल मैक्रो यूनिट है. (OnePlus Phone offers deal)
सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो EIS को सपोर्ट करता है.पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 80W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है. सिक्योरिटी के लिए वनप्लस के इस स्मार्टफोन IR ब्लास्टर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी लैस है. (OnePlus Phone offers deal)