KBC 13: महिला ने बिग बी को सुनाई अपने घर की कहानी.... नेशनल टीवी पर महिला ने की पति की बुराई.... अब गुस्साएं हसबैंड ने पत्नी और चैनल पर ठोक दिया केस....

KBC 13: महिला ने बिग बी को सुनाई अपने घर की कहानी.... नेशनल टीवी पर महिला ने की पति की बुराई.... अब गुस्साएं हसबैंड ने पत्नी और चैनल पर ठोक दिया केस....

डेस्क। ज्ञान के जरिए लोगों को हॉट सीट पर बैठाकर लखपति और करोड़पति बनाने वाला फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में आपने अक्सर कंटेस्टेंट्स को अपने घर-परिवार के किस्से कहते सुना होगा। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी अक्सर अपने पुराने किस्से कंटेस्टेंट्स के साथ शेयर करते हैं। लेकिन हाल ही में बिग बी का ये शो उस वक्त चर्चा में बना गया, जब एक कंटेस्टेंट महिला हॉट सीट पर पहुंची और इस दौरान उन्होंने अपने पति की जमकर बुराई की। 

 

 


खेल खत्म होने के बाद महिला के पति ने अपनी पत्नी और चैनल के खिलाफ एक्शन लिया और केस कर दिया। केबीसी 13 के एक एपिसोड में श्रद्धा खरे नाम की एक कंटेस्टेंट आई। जहां हॉटसीट पर उन्होंने बिग बी से कई तरह की बातें की। उन्होंने अमिताभ बच्चन को अपने संघर्ष की कहानी भी सुनाई। जिसके बाद एक बात में श्रद्धा खरे ने अमिताभ के सामने अपने पति के बारे में कहा। उन्होंने कहा कि उनके पति ने मुश्किल के वक्त में उनका साथ कभी नहीं दिया। इन बातों को सुन पति विनय खरे ने आहत होकर पत्नी श्रद्धा खरे और चैनल पर मुकदमा दर्ज करा दिया है। 

 

 

विनय खरे ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। विनय ने ट्विटर पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिसमें नोटिस की कॉपी दिख रही है। उन्होंने लिखा, 'मेरी पत्नी केबीसी की हॉटसीट में बैठी थी और उन्होंने अंडरट्रायल केस में मेरा अपमान किया है। इसलिए मैनें यह नोटिस भेजा है। केबीसी ऐसे विचाराधीन मामले के लिए मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि मेरे पीछे कोई पॉलिटिकल स्पोर्ट नहीं है, लेकिन मैं आखिरी सांस तक लड़ाई करुंगा। उनका कहना है कि नेशनल टीवी पर उनकी छवि को खराब किया गया है।