विश्व हिन्दू परिषद् बजरंगदल प्रांत आह्वान पर आतंकी जिहादी घटना को लेकर 2 जुलाई छत्तीसगढ़ बंद




जगदलपुर :- विश्व हिन्दू परिषद् बजरंगदल प्रांत के आह्वान पर राजस्थान के उदयपुर में हुए आतंकी जिहादियों द्वारा कन्हैया जी की नृशंस हत्या को लेकर कल छत्तीसगढ़ बंद रखा गया है।
विहिप जिला अध्यक्ष लखीधर बघेल जी ने बताया चूंकि बस्तर में यह बंद विगत 30 को ही बस्तर जिले के नगर जगदलपुर और कुछ ग्रामीण प्रखंडों में बंद रखा गया था । इसलिए कल 2 जुलाई शनिवार को बचे ग्रामीण प्रखंडों में बंद रखा जाएगा।
विहिप जिला मंत्री हरी साहू जी ने कहा कि 30 को नगर बंद व ग्रामीण प्रखंड रहा जिस हेतु विहिप बजरंगदल बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स , मुख्य मार्ग व्यापारी संघ , बस्तर पेट्रोल एसोसियशन , ड्रग एसोसियशन सहित अन्य व्यापारी बंधुओ , समस्त हिन्दू समाज , हिन्दू संगठन , बस्तर जिला प्रशासन , बस्तर पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित सह आभार व्यक्त करते है।