अफसर गिरफ्तार CG बड़ी खबर: अधिकारी ने महिला टीचर को भेजी अश्लील फोटो की पूरी एल्बम.... धमकी देकर लेडी टीचर से की गंदी बातें..... शिक्षा विभाग की छवि तार-तार.... आरोपी गिरफ्तार.... हरकतें जान उड़ जाएंगे होश.....




राजनांदगांव। महिला टीचर को अश्लील फोटो भेजने वाले शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने टीचर को अश्लील तस्वीरें की पूरी एल्बम भेजी थी। इतना ही नहीं आरोपी ने टीचर के आपत्ति जताने पर फोन पर उससे धमकी देकर गंदी बातें भी की थीं। आरोपी द्वारा यह जानते हुए कि पीड़िता शिक्षा विभाग के एक सम्मान जनक पद पद पदस्थ है के बावजूद जानबूझकर लज्जा भंग करने एवं मान सम्मान एवं छवि को धूरमिल करने के नियत से शोसल मीडिया के माध्यम से अश्लील फोटो भेजी।
आरोपी की इन हरकतों से शिक्षा विभाग की छवि हुई तारतार हो गई। अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आरोपी के विरुध्द तत्काल अपराध पंजीबध्द किया गया। आरोपी जो कि शासन के सम्मानजनक पद जिला किडा अधिकारी राजनांदगांव के पद पर पदस्थ है अपने पद का दुरूपयोग करते हुए महिला के साथ अश्लील हरकते करता था। थाना बसंतपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शिक्षा विभाग राजनांदगांव में शिक्षिका के पद पर पदस्थ महिला टीचर ने शिकायत दर्ज कराई की किशोर मेहरा पिता स्व बिरझू मेहरा उम्र 57 साल निवासी लेबर कालोनी म.न. 178 थाना कोतवाली राजनांदगांव जो कि शासन के वरिष्ठ पद जिला किडा अधिकारी राजनांदगाव के पद पद पदस्थ है। जिला किडा अधिकारी के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़िता को उनके व्हाट्सएप्प पर अश्लील फोटो का पीडीएफ बनाकर भेजा गया एवं पीड़िता को फोन पर भी अश्लील बातें करने लगा।
मना करने पर धमकी पीडिता को धमकी देने लगा। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना बसंतपुर में आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 248 / 2021 धारा 67 (ए) आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर आरोपी पता तलाश में लिया गया आरोपी को अपराध पंजीबध्द होने की सूचना मिलने पर आरोपी फरार हो गया। आरोपी के पता तलाश हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था। लगातार प्रयास करने आरोपी के उनके निवासरत स्थान लेबर कालोनी राजनांदगांव से आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।