जहां आएदिन होते थे हादसे ... भगवान शिव के विराजमान होने के बाद नही हुआ आज तक कोई हादसा.... राहगीरों के लिए चमत्कार से कम नही...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

जहां आएदिन होते थे हादसे ... भगवान शिव के विराजमान होने के बाद नही हुआ आज तक कोई हादसा.... राहगीरों के लिए चमत्कार से कम नही...
जहां आएदिन होते थे हादसे ... भगवान शिव के विराजमान होने के बाद नही हुआ आज तक कोई हादसा.... राहगीरों के लिए चमत्कार से कम नही...

नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️

ओड़गी  -  ओड़गी मुख्यालय से लगे ग्राम कालामांजन मोड़ में आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार होते थे तो कई लोगो को दुर्घटना में अपनी जान तक गवानी पड़ी । लेकिन कुछ दिन से अब सब कुछ सामान्य है इसका मुख्य कारण भगवान शिव का वास माना जा रहा है । आज भगवान शिव के  प्रांगण में भगवान शिव जी की वैदिक मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना करते हुए लोगो के कल्याण के लिए निवेदन किया गया और इस जगह को दुर्घटना मुक्त बनाये रहने का निवेदन किया गया ।  भगवान शिव की पूजा अर्चना  पं०  विष्णु दुबे जी महाराज  के मुखाग्र मंत्रोच्चार से मुख्य यजमान राजेश तिवारी व नीतू तिवारी के द्वारा किया गया । 
ओड़गी के कालामाजन मोड में स्थित भगवान शिव मंदिर का स्थापना कालामाजन मोड में दुर्घटना को रोकने के लिए किया गया है । वहां से आए दिन दुर्घटना की खबर देखने और सुनने के लिए मिलता रहता था  परंतु जब से यहां पर शिव मंदिर बना कर भगवान भोलेनाथ की स्थापना की गई है और विधिवत उनका पूजा अर्चना किया जाता है तब से आज तक इस जगह पर एक भी दुर्घटना देखने और सुनने को नहीं मिला है ना ही किसी प्रकार की कोई भी राहगीरों को समस्या उत्पन्न हुई है यह एक चमत्कार से कम नही है । 

इस जगह पर दुर्घटनाओं को बार बार देखते सुनते हुए उसको रोकने के उद्देश्य से भगवान शिव के मंदिर बनाने का विचार आज से 4  वर्ष पहले ओड़गी थाना में पदस्थ आरक्षक राजीव तिवारी  के मन में आया था और वो अपने विचार को सार्थक करते हुए मंदिर की स्थापना हेतु  पहल किया और उनके मार्गदर्शन में ग्रामीणों के सहयोग से यहां पर भगवान भोलेनाथ की स्थापना की गई।  फल स्वरूप जब से भगवान भोलेनाथ यहां पर विराजमान है तब से आज तक इस जगह पर एक भी दुर्घटना देखने को नहीं मिला है। भगवान शिव के मंदिर  बनवाने का कार्य राजू तिवारी, आशिष प्रताप सिंह,मनीष सिंह सहित सभी ग्रामवासियों ने मिलकर किया ।