ग्राम पंचायत भवंरखोह के होनहार छात्र सत्यनारायण सिंह का एमबीबीएस(MBBS) में हुआ चयन ...बिना कोचिंग किए नीट की परीक्षा में 386 अंक प्राप्त किया...गांव में हर्ष का माहौल...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

ग्राम पंचायत भवंरखोह के होनहार छात्र सत्यनारायण सिंह का एमबीबीएस(MBBS) में हुआ चयन ...बिना कोचिंग किए नीट की परीक्षा में 386 अंक प्राप्त किया...गांव में हर्ष का माहौल...

नयाभारत

संदीप दुबे✍️✍️✍️

ओड़गी  -  विकास खंड के दूरस्थ अंचल गांव भवंरखोह के होनहार छात्र सत्यनारायण सिंह का भारत रत्न स्वर्गीय शासकीय मेडिकल कॉलेज राजनंदगांव में एमबीबीएस के लिए चयन हुआ है । बिना कोचिंग किए नीट की परीक्षा में सत्यनारायण सिंह ने 386 अंक प्राप्त किया ।गौरतलब है कि सत्यनारायण  सिंह शिक्षक हरकेशवर सिंह  के सुपुत्र हैं छात्र ग्रामीण अंचल के होने के साथ ही सामान्य परिवार से आता है। एमबीबीएस में चयनित होने पर सूरजपुर कलेक्टर डॉ. ग़ौरव कुमार सिंह जिला पंचायत सीईओ राहुल देव व सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग के विश्वनाथ रेड्डी ने बधाई दिया व उज्जवल भविष्य की कामना की है  । छात्र ने इस उपलब्धता के लिए अपने माता-पिता सहित एकलव्य विद्यालय शिवप्रसाद नगर के शिक्षकों को श्रेय दिया है जिनसे सदैव उचित मार्गदर्शन मिला। छात्र का चयन से उनके माता-पिता गुरुजनों सहित परिचितों में हर्ष व्याप्त है । छात्र के इस उपलब्धि के लिए ग्राम पंचायत भवंरखोह के सरपंच पति शुकुल सिंह ,राजधानी यादव, भाजयुमो मीडिया प्रभारी प्रियांशु यादव, व ग्रामीण जन बधाई देने छात्र के घर पहुंचे ।