बिहारपुर उपचुनाव में भाजपा ने फिर मारी बाज़ी .. संसदीय सचिव का जनसंवाद कार्यक्रम का जनता पर नही हुआ कोई असर..

संदीप दुबे✍️✍️

बिहारपुर उपचुनाव में भाजपा ने फिर मारी बाज़ी .. संसदीय सचिव का जनसंवाद कार्यक्रम का जनता पर नही हुआ कोई असर..

नयाभारत

संदीप दुबे✍️✍️✍️


सूरजपुर  -  जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में जिले के ओड़गी ब्लॉक के एक जिला पंचायत क्षेत्र में आज मतदान समाप्त हुआ जिला पंचायत के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में मतदान के बाद मतगणना शुरू हुई जिसमें भाजपा समर्थित प्रत्याशी  सुमन विजय प्रताप सिंह शुरू से ही बढ़त बनाई हुए थी गिनती के समाप्त होते तक करीब 4540 वोटों से सुमन प्रताप सिंह ने कांग्रेस समर्थित  प्रत्याशी रनसाय को हराकर अपने पति के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर जीतने में कामयाब रही । हालांकि आधिकारिक घोषणा 24 तारीख को जिला मुख्यालय में होगा  जहा उन्हें जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा  गौरतलब है कि सूरजपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन का मतदान आज जिला पंचायत सदस्य की एक सीट में छह प्रत्याशी मैदान में थे  गौरतलब की बात यह है कि 6 माह से संसदीय सचिव भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े   लगातार नाचा गाना एवं जन संवाद कार्यक्रम लगाकर बिहारपुर में एक तरफ विकास का गंगा बहा रहे थे मजे की  बात तो यह है की संसदीय सचिव व भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े 8 जनवरी से लगातार बिहारपुर क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिऐ डटे हुऐ थे  इसके बावजूद भी इतना बुरी तरह से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी  हार हुए ऐतिहासिक जीत माना जाएगा बावजूद भी बिहार पुर क्षेत्र से क्षेत्रीय विधायक को  खाली हाथ वापस जाना जाना ।


जीत के बाद भाजपा समर्थित प्रत्याशी सुमन विजय प्रताप सिंह ने स्थानीय पत्रकारों से चर्चा के दौरान बिहारपुर क्षेत्र वासियों को प्यार आशीर्वाद  देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है । और भाजपा के कार्यो को क्षेत्र के लिए विकास बताते हुए विकास जारी रखने की बात कही।