*भाजपा किसान मोर्चा ओड़गी के द्वारा नगाड़ा बजाकर छत्तीशगढ़ कॉंग्रेस सरकार को किया गया जगाने का प्रयास ....*
संदीप दुबे




संदीप दुबे
• किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस सो रही है कुंभकरण की नींद.
•समितियों में हो रही हैं यूरिया, खाद की मारामारी.
ओड़गी / भैयाथान - प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार व भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रामकरण साहू के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सरकार के कुशासन , अन्याय एवं प्रदेश की किसानों से की गई वादाखिलाफी के विरोध में ओड़गी भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा नगाड़ा बजाकर कांग्रेस को जगाने का प्रयास किया गया। वर्तमान में किसानों को हो रही खाद ,यूरिया की समस्या को जानते हुए भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार कुंभकरण की नींद सो रहा है । किसान मोर्चा मंडल ओड़गी अध्यक्ष शिव कुमार राजवाड़े के नेतृत्व में सहकारी समिति ओड़गी के प्रांगण में नगाड़ा बजाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया है । वहीं मोर्चा के द्वारा राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद , यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की गई है।इस मौके पर महामंत्री केशव प्रसाद सिंह, मंत्री विभीषण यादव , कोषाध्यक्ष संधारी यादव, समिति सदस्य श्याम लाल गुर्जर ,महामंत्री बृजेश काशी ,महामंत्री ऋषि राज गुर्जर, मीडिया प्रभारी जगदेव यादव, आमंत्रित सदस्य नरेश जयसवाल, कृतपाल सिंह, दयानंद पांडे, आशीष पांडे, संदीप सिंह ,बसंत लाल सारथी,फूलसाय सिंह व भारी संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे।