CG Topper Helicopter Ride: CM बघेल ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई, CM भूपेश का बड़ा एलान…बोर्ड के टॉपर छात्रों को कराया जायेगा हेलीकॉप्टर राइड... देखे टॉपर की लिस्ट…

CM भूपेश ने कहा कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा।

CG Topper Helicopter Ride: CM बघेल ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई, CM भूपेश का बड़ा एलान…बोर्ड के टॉपर छात्रों को कराया जायेगा हेलीकॉप्टर राइड... देखे टॉपर की लिस्ट…
CG Topper Helicopter Ride: CM बघेल ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई, CM भूपेश का बड़ा एलान…बोर्ड के टॉपर छात्रों को कराया जायेगा हेलीकॉप्टर राइड... देखे टॉपर की लिस्ट…

रायपुर, 10 मई 2023/  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा। 

 मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करना चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है, इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों और पुनः मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की दसवीं की परीक्षा में राहुल यादव और बारहवीं की परीक्षा में विधि भोसले ने टॉप किया है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दसवीं और बारहवीं के मुख्य परीक्षा के रिजल्ट जारी किया। दसवीं की परीक्षा में 75.05 प्रतिशत और बारहवीं में 79.96 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं।

top1012th-1-1179453

hstop10-1179452

- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 3,37,569 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। 

- इनमें से 3,30,681 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,52,891 बालक तथा 177,790 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 3,30,055 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। 

- परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,903 (33.30 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,19,901 (36.32 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 17,914 (5.43 प्रतिशत) है। 03 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं।

परीक्षा परिणाम मण्डल की वेबसाईट https://www.cgbse.nic.in एवं https://www.results.cg.nic.in पर जारी किए गए हैं। 

 

 

(Chhattisgarh 10th board result ) (Chhattisgarh 12th board result ) (Chattisgarh 10th result link)
(Chhattisgarh 12th results link) (Chhattisgarh board topper list ) (Cg board result

(Chhattisgarh 10th board result ) (Chhattisgarh 12th board result )

(Chattisgarh 10th result link)
(Chhattisgarh 12th results link)

(Chhattisgarh board topper list ) 

(Cg board result ) Durg 10th 12th Result  news 
(raipur 10th 12th Result   news )
(Bhilai  10th 12th Result  news )
(Korba 10th 12th Result  news )
(Bilashpur 10th 12th Result news )
Kanker 10th 12th Result news 
Dhamtri 10th 12th Result news 
Bemetara 10th 12th Result news 
Mungali 10th 12th Result news 
Kabirdham 10th 12th Result news 
Jangir chmpa 10th 12th Result news 

हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2023 में कुल 3,28,121 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,43,919 बालक तथा 1,79,706 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 3,23,266 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। 

घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,58,500 है अर्थात् कुल 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.64 तथा बालकों का प्रतिशत 75.36 है। 

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 87,140 (26.96 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,45,965 (45.15 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 25,377 (7.85 प्रतिशत) है। 18 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। 22,751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है।