CG: नर्स की फर्जी FB आईडी बना पोस्ट की अश्लील तस्वीरें.... फेक फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाला जिला अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ गिरफ्तार.....

Nurse young woman fake facebook id objectionable photo post district hospital staff arrested

CG: नर्स की फर्जी FB आईडी बना पोस्ट की अश्लील तस्वीरें.... फेक फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाला जिला अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ गिरफ्तार.....
CG: नर्स की फर्जी FB आईडी बना पोस्ट की अश्लील तस्वीरें.... फेक फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाला जिला अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ गिरफ्तार.....

 

Nurse fake facebook id, objectionable photo post, district hospital staff arrested, Chhattisgarh crime news

 

Kanker: युवती (young woman) के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी (fake facebook id) बनाकर आपत्तिजनक फोटो (objectionable photo) पोस्ट (post) करने वाले आरोपी को गिरफ्तार (accused arrested) किया गया है। नर्स (Nurse) का फेक अकाउंट बना अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर दी। जिला अस्पताल के कर्मचारी (district hospital staff) को गिरफ्तार किया गया है। मामला कोतवाली क्षेत्र (Kotwali area) का है। नर्स की शादी हो जाने के चलते वह उससे नाराज था और बदला लेने के लिए ऐसा किया। (Nurse fake facebook id, objectionable photo post, district hospital staff arrested, Chhattisgarh crime news)

 

 

पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा (Superintendent of Police Kanker Shalabh Kumar Sinha) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक काँकेर गोरखनाथ बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनुराग झा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रा वर्मा के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस ने युवती के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया है। (Nurse fake facebook id, objectionable photo post, district hospital staff arrested, Chhattisgarh crime news)

 

 

थाना क्षेत्र की एक युवती ने आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत दर्ज कराया था कि युवती के नाम का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उस अकाउंट में युवती का प्रोफाइल फोटो लगा कर कोई अज्ञात व्यक्ति आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर रहा है युवती द्वारा प्रस्तुत शिकायत आवेदन की जांच की गई। (Nurse fake facebook id, objectionable photo post, district hospital staff arrested, Chhattisgarh crime news)

 

 

जांच के दौरान सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक में पत्राचार कर जानकारी प्राप्त की गई आपत्तिजनक पोस्ट के आईपी के संबंध में साइबर सेल कांकेर की सहायता से विवेचना में ज्ञात हुआ कि युवराज कोडोपी पिता सिद्धार्थ कोडोपी निवासी चिनौरी द्वारा अपने मोबाइल डिवाइस में युवती के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने की पुष्टि होने पर आरोपी के विरुद्ध अंतर्गत धारा 509(ख) भादवि 66(d) 67,67(ए) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। (Nurse fake facebook id, objectionable photo post, district hospital staff arrested, Chhattisgarh crime news)

 

 

आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से फर्जी अकाउंट तैयार करने में प्रयुक्त मोबाइल फोन जप्त किया गया है। जिसमें युवती का फर्जी फेसबुक अकाउंट होना पाया गया तथा कई आपत्तिजनक पोस्ट होने पाए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी शासकीय कोमल देव अस्पताल कांकेर में नर्सिंग स्टाफ मेल (nursing staff male) के पद पर पदस्थ है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल (Jail on judicial remand) दाखिल किया गया है। (Nurse fake facebook id, objectionable photo post, district hospital staff arrested, Chhattisgarh crime news)