NPS: पत्नी के नाम पर खाता खुलवाकर उठाएं फायदा, हर महीने 44,793 रुपये का होगा मुनाफा…जाने डिटेल्स…

National Pension Scheme nps take advantage by opening an account in the name of wife आप NPS में निवेश कर सालाना 10 फीसदी रिटर्न पाने के बाद मालामाल हो सकते है। जिससे 60 साल की उम्र में पत्नी के अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएंगे। इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपये के आसपास पेंशन मिलना शुरु हो जाती है।(National Pension Scheme)

NPS: पत्नी के नाम पर खाता खुलवाकर उठाएं फायदा, हर महीने 44,793 रुपये का होगा मुनाफा…जाने डिटेल्स…
NPS: पत्नी के नाम पर खाता खुलवाकर उठाएं फायदा, हर महीने 44,793 रुपये का होगा मुनाफा…जाने डिटेल्स…

National Pension Scheme nps take advantage by opening an account in the name of wife

 

आप NPS में निवेश कर सालाना 10 फीसदी रिटर्न पाने के बाद मालामाल हो सकते है। जिससे 60 साल की उम्र में पत्नी के अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएंगे। इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपये के आसपास पेंशन मिलना शुरु हो जाती है।(National Pension Scheme)

हर महीने मिलेगा भारी मुनाफा

अगर आप चाह रहे हैं कि आपकी पत्नी भी आत्मनिर्भर बनाया जाए ताकि आपके अनुपस्थिति में घर में एक रेगुलर इनकम आना शुरु हो जाए और भविष्य में आपकी पत्नी पैसे के लिए किसी पर निर्भर रहने की जरुरत नहीं हो तो आप आज ही उनके लिए रेगुलर इनकम (Regular Income) का इंतजाम कर फायदा ले सकते हैं। इसके लिए आपको National Pension Scheme में निवेश करना अहम माना जाता है।(nps take advantage by opening an account in the name of wife)

पत्नी के नाम पर खुलवा सकते हैं खाता

आप अपनी पत्नी के नाम पर देखा जाए तो न्यू पेंशन सिस्टम (NPS) अकाउंट खोलकर फायदा ले सकते हैं। NPS अकाउंट आपकी पत्नी को 60 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्त रकम देकर मुनाफा दे सकता है।

इसके अलावा उनको हर महीने उन्हें पेंशन के रूप में रेगुलर इनकम भी होना शुरु हो जाती है। NPS अकाउंट के साथ आप यह भी तय किया जा सकता है कि आपकी पत्नी को हर महीने कितनी पेंशन मिल जाती है। इससे आपकी वाइफ 60 साल की उम्र के बाद पैसों के लिए किसी पर भी निर्भर रहने की जरुरत नहीं है। आइए जान लेते हैं स्कीम को लेकर विस्तार से(National Pension Scheme)

निवेश करना होता है काफी आसान

आप न्यू पेंशन सिस्ट (NPS) अकाउंट में देखा जाए तो अपनी सुविधा के अनुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा करना अहम होता है। आप सिर्फ 1,000 रुपये से भी पत्नी के नाम को लेकर NPS अकाउंट खोलकर फायदा ले सकते हैं। 60 वर्ष की उम्र में NPS अकाउंट मैच्योर होना शुरु हो जाता है।(National Pension Scheme)