Paytm यूजर्स के लिए अच्छी खबर: Paytm ने ग्राहकों को दी नई सौगात.... तुरंत मिलेगा 60 हजार रुपये तक का लोन.... जानें कैसे मिलेगा 60,000 रुपये का ब्याज मुक्त लोन…. देखें डिटेल.....




डेस्क। पेटीएम पर अब 60 हजार रुपये तक का लोन चंद मिनटों में मिलेगा। पेटीएम ने अपनी बाय नाउ पे लेटर सर्विस का विस्तार करते हुए पोस्टपेड मिनी लॉन्च किया है। इसके जरिए कंपनी छोटे-मोटे लोन मुहैया कराएगी। कंपनी ने इसके लिए आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड से पार्टनरशिप की है। कंपनी ने कहा है कि छोटे टिकट तत्काल लोन ग्राहकों को लचीलापन देंगे और कोरोना वायरस महामारी के दौरान लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए घरेलू खर्चों का प्रबंधन करेंगे।
पेटीएम पोस्टपेड देश के 550 से अधिक शहरों में मौजूद है। पेटीएम पोस्टपेड सर्विस के जरिए शून्य फीसदी ब्याज पर लोन चुकाने के लिए 30 दिनों तक की अवधि का ऑफर दे रही हैं। इसमें कोई एनुअल फी या एक्टीवेशन चार्ज नहीं है। हालांकि इसमें केवल एक न्यूनतम सुविधा शुल्क लगेगी। पेटीएम पोस्टपेड के जरिए यूजर्स देश भर में ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेट स्टोर पर पेमेंट कर सकते हैं और उनको अपने मासिक बजट के गडबड़ होने की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।
पेटीएम लेंडिंग के सीईओ भावेश गुप्ता ने कहा कि हम पहली बार लोन लाने वालों के लिए एक नई सुविधा शुरू कर रहे हैं। इसके जरिए उनमें एक वित्तीय अनुशासन भी पैदा होगा। इस पोस्टपेड सुविधा के जरिए हम इकोनॉमी में खपत को बढ़ाने के लिए एक गंभीर प्रयास कर रहे हैं। हमारे नए पोस्टपेड सर्विस से यूजर्स को समय पर अपने बिल और बकाया पेमेंट करने में सुविधा होगी।
पोस्टपेड मिनी के लॉन्च के साथ ही कंपनी 60,000 रुपये तक के तत्काल क्रेडिट के अलावा 250 रुपये से 1000 रुपये तक के लोन मुहैया कराएगी। यह लोन यूजर्स को मोबाइल और DTH रिचार्ज, गैस सिलेंडर बुकिंग, बिजली और पानी के बिल जैसे मासिक बिलों का पेमेंट करने में मदद मिलेगी। साथ ही ग्राहक पेटीएम पोस्टपेड मिनी के साथ पेटीएम मॉल पर भी खरीदारी कर सकते हैं।