समाचार पत्र वितरक व गौभक्त किशोर लखवानी ने मानवता की मिसाल पेश की

समाचार पत्र वितरक व गौभक्त किशोर लखवानी ने मानवता की मिसाल पेश की

(नया भारत लाइव) भीलवाडा। शहर के रेल्वे स्टेशन रोड़ पर काबरा की दुकान के सामने मंगलवार अलसुबह बीच सड़क में सो रहे पौढ़ को समाचार पत्र वितरक व समाजसेवी किशोर लखवानी ने उठा कर सड़क किनारे व्यवस्थित  सुलाया गया। समाजसेवी पंकज आडवाणी ने बताया कि, मंगलवार अलसुबह किशोर लखवानी के समाचार पत्र वितरण के दौरान कड़ाके की ठंड में बीच सड़क में काली कंबल ओढ़ कर सोता देख संभावित जानलेवा दुर्घटना की आशंका होने पर उस प्रौढ़ को सड़क से उठा कर सड़क किनारे व्यवस्थित सुलाकर मानवता की मिसाल पेश की। इसी के साथ नया भारत लाइव चैनल द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि गलियों-सड़को-चौराहों आदि पर बिना जान की परवाह किए सोए रहने वाले निराश्रितो की जान बचा कर ही वाहन चलाए ओर उन्हें सुरक्षित स्थान पर सुलाएं।