CG - नवविवाहिता ने की आत्महत्या: 5 साल पहले की थी लव मैरिज, पति इस बात को लेकर करता था प्रताडित, पत्नी ने खुद को लगाई आग....
Newly married woman committed suicide, love marriage 5 years ago, husband harass to wife




Newly married woman committed suicide
राजनांदगांव। पति द्वारा प्रताडित करने से नवविवाहिता ने आत्महत्या की। दहेज के लिए प्रताडित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लालबाग थाना क्षेत्र के तुमडीबोड पुलिस चौकी का मामला है। मृतिका नवविवाहिता 05 वर्ष पूर्व ग्राम आरगांव निवासी संदीप कुमार साहू से प्रेम विवाह की थी।
विवाद के 01 वर्ष बाद से नवविवाहिता के पति संदीप कुमार साहू दहेज मांग को लेकर नवविवाहिता को प्रताडित करता था। जिस पर नवविवाहिता के परिवार वाले दहेज के रूप में आरोपी को सोना- चांदी खरीदकर दिये थे। फिर भी आरेापी पति अपनी पत्नी को अपने परिवार वालों से दहेज मांग को लेकर हमेशा प्रताडित करता था।
अपने पति के दहेज मांग की बात से प्रताडित होकर नवविवाहिता ने ग्राम आरगांव में सुबह करीब 08ः30 बजे अपने ससुराल में अपने उपर मिटटी तेल डालकर आग लगा ली। जिसे आस पडोस के लोगों की सहायता से ईलाज हेतु कालडा बर्न सेन्टर रायपुर में भर्ती किया गया। जहां ईलाज दौरान नवविवाहिता के मृत्यु हो गयी।
जिस पर न्यू राजेन्द्र नगर थाना में मर्ग कायम कर जांच हेतु पुलिस चौकी तुमडीबोड को प्रदाय करने पर चौकी तुमडीबोड द्वारा मर्ग जांच कर नवविवाहिता के पति द्वारा दहेज मांग को लेकर प्रताडित करना पाये जाने पर अपराध क्र. 317/24 धारा 304(बी) भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
आरोपी को पता तलाश कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर गवाहो की उपस्थिति में पूछताछ किया गया। आरेापी द्वारा अपराध सदर धारा का अपराध करना सिद्ध सबुत पाये जाने पर आरोपी संदीप कुमार साहू पिता स्व.देवेन्द्र कुमार साहू उम्र 27 वर्ष साकिन ग्राम आरगांव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल निरूद्ध किया गया।