July 1 New Rules: आज से 5 बड़े बदलाव, हर घर पर पड़ेगा असर, लगेगा डबल जुर्माना, आपकी जेब पर होगा सीधा असर, देखें Details....

Changes from July 1, 2022: 1 जुलाई से इन नियमों में होने जा रहे हैं बदलाव, जिनका आपकी जेब पर होगा सीधा असर | Details Rules Change from 1st July: 1 जुलाई से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, जिनका होगा आपकी जेब पर असर Changes from July 1, 2022: 1 जुलाई से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. जिनका आपकी जेब पर सीधा असर होगा. अब क्रिप्टो में पैसा लगाने वालों को भी 1 फीसदी टीडीएस देना होगा. साथ ही आपको बता दें कि इसमें आपको घाटा होने पर भी आपको टीडीएस देना होगा. Changes From July 1: हर घर पर पड़ेगा असर, लगेगा डबल जुर्माना, आज से बदल गए ये नियम!

July 1 New Rules: आज से 5 बड़े बदलाव, हर घर पर पड़ेगा असर, लगेगा डबल जुर्माना, आपकी जेब पर होगा सीधा असर, देखें Details....
July 1 New Rules: आज से 5 बड़े बदलाव, हर घर पर पड़ेगा असर, लगेगा डबल जुर्माना, आपकी जेब पर होगा सीधा असर, देखें Details....

Rules Change from 1st July

 

नई दिल्ली. आज से जुलाई का महीना शुरू हो गया. आज से आपके जीवन से जुड़े कई बड़े बदलाव हो गए. इन बदलावों का सीधा असर आपके जीवन और आपकी जेब पर पड़ने वाला है. आधार-पैन कार्ड को लिंक करने के लिए दोगुना हर्जाना देना होगा. आज से सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) और गिफ्ट पर TDS लागू कर दिया है. 1 जुलाई से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों के लिए बड़ा बदलाव हुआ. 

 

इन लोगों को 30 फीसदी टैक्स के बाद एक और बड़ा झटका लगने वाला है. अब क्रिप्टो में पैसा लगाने वालों को भी 1 फीसदी टीडीएस देना होगा. साथ ही आपको बता दें कि इसमें आपको घाटा होने पर भी आपको टीडीएस देना होगा. वैसे तो हर महीने की पहली तारीख से कई बदलाव होते हैं, लेकिन इन बदलावों की वजह से आप पर आर्थिक बोझ बढ़ सकता है. आज से अपने घर को ठंडा रखने के लिए एयर कंडीशनर (Air Conditioner) खरीदने के लिए अब जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. 

 

ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) ने एयर कंडीशनर्स के लिए एनर्जी रेटिंग रूल्स में बदलाव किया है, जो कि 1 जुलाई 2022 से लागू हो गया है. इसके मुताबिक, 5-स्टार एसी की रेटिंग सीधे 4-स्टार हो जाएगी. नई एनर्जी एफिशिएंसी निर्देशों के साथ ही भारत में एसी की कीमतों में आने वाले समय में 10 फीसदी तक की वृद्धि देखने को मिल सकती है. 1 जुलाई 2022 से व्यवसायों से प्राप्त गिफ्ट पर 10 फीसदी की दर से टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) का नियम लागू कर दिया गया है.

 

ये टैक्स सोशल मीडिया (Social Media) इन्फ्लुएंसर और डॉक्टरों पर लागू होगा. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए टीडीएस देना तब जरूरी होगा, जब किसी कंपनी की ओर से मार्केटिंग के उद्देश्य से गिफ्ट दिया गया हो, जबकि डॉक्टरों (Doctors) को मिलने वाली मुफ्त दवा के सैंपल, विदेशी फ्लाइट टिकट या अन्य मंहगे गिफ्ट पर यह नियम लागू होगा. भारत में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) का इस्तेमाल पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. 

 

सरकार ने पहले ही साफ कर दिया था कि इसमें किसी भी तरह की छूट नहीं मिलने वाली है. सरकार के इस फैसले की वजह से पैक्ड जूस, सॉफ्ट ड्रिंक्स और डेयरी प्रोडक्ट (Dairy Products) बनाने और बेचने वाली कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है. इस प्रतिबंध के लागू होने के बाद आज से बेवरेज कंपनियां प्लास्टिक स्ट्रॉ (Plastic Straw) के साथ अपने प्रोडक्ट को नहीं बेच पाएंगी. जिन लोगों ने अपना पैन आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है, उन्हें आज से इस काम को करने के लिए 1000 रुपये का जुर्माना भरना होगा.

 

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) पर सरकार की ओर से 30 फीसदी का टैक्स (Tax) लगाए जाने के बाद आज से क्रिप्टो निवेशकों को एक और झटका लगा है. दरअसल, निवेशकों को सभी तरह के क्रिप्टो ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी की दर से TDS का भुगतान करना होगा, चाहे वो क्रिप्टो असेट लाभ में बेचा गया हो या फिर नुकसान में. सरकार के इस फैसले के पीछे दरअसल, मकसद यह है कि ऐसा करके वह क्रिप्टोकरेंसी में लेन-देन (Transactions) करने वालों की निगरानी कर सकेगी.