31 को आमदी मंडाई और होगी राज्य स्तरीय डाँस प्रतियोगिता....

31 को आमदी मंडाई और होगी राज्य स्तरीय डाँस प्रतियोगिता....
31 को आमदी मंडाई और होगी राज्य स्तरीय डाँस प्रतियोगिता....

धमतरी....नगर पंचायत आमदी में 31 दिसंबर को नगर पंचायत के ग्रामवासियों की सहयोग से मंडाई मेला का आयोजन किया जा रहा है। वहीं इस उपलक्ष्य में इस दौरान प्रतिवर्षानुसार आमदी के युवा संगठन और त्रिवेणी संगम डाँस परिवार की ओर से राज्य स्तरीय डाँस प्रतियोगिता का आयोजन हाई स्कूल मैदान में किया जा रहा है।प्रतियोगिता की सामुहिक नृत्य पर प्रथम टीम को,12001,व्दितीय 7001,तृतीय 5001,चतुर्थ 3001,युगल नृत्य प्रथम 5001,व्दितीय 3001,तृतीय 2001,एकल नृत्य प्रथम 3001,व्दितीय 2001,तृतीय 1001 नगद राशि से समिति व्दारा पुरूस्कृत किया जाएगा।उक्त जानकारी आयोजक समिति के अध्यक्ष कैलाश कुमार साहू और उपाध्यक्ष लिलेश पटेल ने दी।।