CG ब्रेकिंग....खल्लारी क्षेत्र के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,कई माओवादियों की घायल होने की खबर,अभी भी रुक रुककर हो रही फायरिंग….




छत्तीसगढ़ के धमतरी से बड़ी खबर निकाल कर सामने आ रही है...खल्लारी क्षेत्र का ग्राम आमझर के मुहकोट की जंगल में डीआरजी नगरी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ ...जंगल में डीआरजी नगरी के जवानों ने माओवादी विरोधी अभियान में निकली हुई थी इस बीच हुई मुठभेड़ .. सूत्रो के मुताबिक मुठभेड़ में कई नक्सली के घायल होने की खबर .. फिलहाल अभी भी रुक रुककर फायरिंग के साथ मुठभेड़ जारी है ..