24 घंटे के अंदर लूट के तीनो आरोपीयो को पचपेडी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार नगदी आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो बरामद पढ़े पूरी खबर




थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर
अपराध क्रमांक 369/21
धारा 323,394,34 भादवि
आरोपीयो के नाम 01. मुकेश यादव पिता रतन लाल यादव उम्र 27 साल
02 राजू कुमार यादव पिता श्याम रतन यादव उम्र 28 साल
03. दुर्योधन केंवट पिता मंगलू केवट उम्र 21 साल सभी साकिनान थाना पचपेडी जिला बिलासपुर छ.ग.
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ठान सिंह भार्गव पिता नारायण सिंह भार्गव उम्र 40 साल साकिन विद्याडीह टांगर थाना पंचपेडी जिला बिलासपुर का दिनांक 17.11.21 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 16.11.2021 को सुबह करीबन 10:00 बजे अपने साथी लक्ष्मी प्रसाद वर्मन ग्राम बोहारडीह वाले के मोटर सायकल हीरो होण्डा साइन कमांक सी.जी.11 ए.डी 5157 से काम से बिलासपुर गये थे। काम होने के बाद वापस अपने गांव आ रहे थे करीब शाम 6:00 बजे बोहारडीह नाला गोडाडीह रोड के पास पहुंचे थे उसी समय मोबाईल में फोन आया तो दोनो मोटर सायकल को रोककर किनारे में खड़ा होकर बात कर रहा था तभी बोहारडीह तरफ से मोटर सायकल होण्डा ड्रीम युगा लाल काला रंग का क्रमांक सी. जी 10 ए क्यू 8703 में मुकेश यादव राजू यादव, दुर्योधन केंवट तीनो आये और जहां हम लोग खड़े थे वही मोटर सायकल को रोककर नीचे उतर कर तीनों हाथ - मुक्का से मारपीट कर प्रार्थी के पास में रखे पर्स को जिसमें पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, नगदी रकम 13000 रूपये को लूट कर तीनो मोटर सायकल से भाग गये कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 369 / 2021 धारा 323394.34 भादवि के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, द्वारा आरोपियों को घेराबंदी कर तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा गरिमा द्विवेदी उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर घटनास्थल के आसपास पता पतासाजी करते हुए पता चला कि कुछ संदिग्ध लोग बाहर राज्य भागने की तैयारी में है कि सूचना पर तत्काल ग्राम गोडाडीह में घेराबंदी करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर घटना को अंजाम देना स्वीकार किये , साथ ही लूट के रकम को साथ चल कर जप्त कराये, उनके कब्जे से लूट किए गए नगदी 4000 रूपये आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो को जप्त कर आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड कर भेजा गया ।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत, प्रआर रामबहोर सिन्हा दुलार साय टोप्पो आर. दिनेश घृतलहरे, राकेश भारद्वाज का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है।