विद्यालय परिवार बाराडोली द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षकों द्वारा बाल दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया।बालदिवस कार्यक्रम में स्कूल में विविध कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

विद्यालय परिवार बाराडोली द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षकों द्वारा बाल दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया।बालदिवस कार्यक्रम में स्कूल में विविध कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

विद्यालय परिवार बाराडोली द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षकों द्वारा बाल दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया।बालदिवस कार्यक्रम में स्कूल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया प्राथमिक विभाग में फैंसी ड्रेस,फुगड़ी,रंगोली,ड्राइंग,जलेबी दौड़,मेंढक दौड़ तथा माध्यमिक विभाग में फुगड़ी,सुरीली कुर्सी,भाषण,गीत,कविता,ड्राइंग एवम हाइस्कूल में डांस,सुरीली कुर्सी,मटका फोड़,फुगड़ी,कबड्डी आदि आयोजन किये गए जिसमे विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान करके उनका उत्साह वर्धन किया गया।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच लक्ष्मीशंकर दीवान,प्राचार्य पीसी मांझी,प्रधान पाठक एन पी मांझी,प्रधान पाठक ए आर चौधरी, गोपाल बरिहा,तेजकुमारी भोई,जे पी पटेल,आर के साहू, विमल प्रधान, सत्यवान भोई गुलाब डडसेना, मेघनाथ साव एवम अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ऋषि प्रधान द्वारा किया गया।