मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत आंकडीह में वैक्सीन लगवाने वाले ग्रामवासी अपने विधायक के हाथों हुए पुरस्क़ृत लॉटरी के माध्यम से सरपंच लोकेश्वर पटेल के द्वारा रखा गया था कई आकर्षक इनाम पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत आंकडीह में सी ई ओ कुमार सिंह लहरे के मार्गदर्शन में 8,9,10,नवम्बर को वैक्सीनेसन महाअभियान के तहत व 12,13,व 14, नवम्बर को गांव में घर घर जा कर कोरोना का वैक्सीन लगाया गया वेक्सिनेशन अभियान के पहले सरपंच लोकेश्वर पटेल पंचो व रोजगार सहायक ने मिल कर पुरे गांव में पर्चा छपवा कर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो को प्रेरित किया जिसके बाद आंगनबाड़ी मितानिन शिक्षकों व स्वास्थ्य कर्मचारियों की सहायता से गांव में लोगो को वैक्सीन लगाया गया आपको बताते चले की आंकडीह सरपंच लोकेश्वर पटेल ने वैक्सीन लगवाने वालो के लिए कई आकर्षक इनाम भी रखा था जो लोगो को लॉटरी के माध्यम से आज मस्तूरी विधायक डॉ,कृष्ण मूर्ति बाँधी के हाथो पुरस्क़ृत किये गए जिसमे पहला इनाम नरोत्तम केंवट एल ई डी टीवी,दूसरा जमुना यादव आलमारी,तीसरा रामकला नेताम इंडक्शन,चौथा गायत्री यादव फर्राटा पंखा,पांचवा मोबाइल फ़ोन बिहारी केंवट,छठा शिवकुमारी मरावी,सातवां सांत्वना पुरस्कार कुर्शी जो सात लोगो को दिया गया जिसमे विजय कुमार लक्ष्मी टंडन फूलबाई बहुरा केवट शिव शंकर जगत महेश यादव रमिया बाई मानिकपुरी को दिया गया