पचपेड़ी पुलिस द्वारा लगातार ली जा रही 52 पत्ती से इश्क लड़ाने वालो के खिलाफ एक्शन धारा- 13 जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही सभी आरोपी ग्राम सुकुलकारी से पढ़े पूरी खबर

पचपेड़ी पुलिस द्वारा लगातार ली जा रही 52 पत्ती से इश्क लड़ाने वालो के खिलाफ एक्शन धारा- 13 जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही सभी आरोपी ग्राम सुकुलकारी से पढ़े पूरी खबर

पचपेड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30.10.2021 को
थाना प्रभारी महोदय को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम सुकुलकारी शमशान घाट के पास कुछ लोग बैठ कर 52 पत्ती ताश में पैसे का हार जीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि। सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहन के साथ सूचना स्थल जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किये जो मौके पर उक्त आरोपियो के फड एवं पास से जुमला नकदी रकम 6500 रूपये 52 पत्ती ताश एवं बोरी फट्टी एक नग मोमबत्ती मिला जिसे समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से मौके पर उक्त आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर मामला जमानतीय अपराध होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया
आरोपियों के नाम 01. मखराम सिंह खरे पिता श्री गेंदू राम उम्र 46 साल 02. गोविंदा भार्गव पिता दयाराम भार्गव उम्र 26 साल 03. धनेश लहरे पिता मेला राम लहरे उम्र
30 साल 04. घासीराम पिता राम सुंदर खरे उम्र 35 साल 05 अतिश पाटले पिता तुलाराम पाटले उम्र 36 साल 06. विनोद महिलांगे पिता मालिक महिलांगे उम्र 34
साल 07. संतराम टंडन पिता पुन्निदास टंडन उम्र 45 साल 08. मिलन पिता तिजराम जांगडे उम्र 55 साल सभी साकिनान सुकुलकारी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर छ.ग.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत, प्रधान आरक्षक, 921व आर. 302,1139,1483,1290,226,1226,899 का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है।