मस्तूरी के ग्राम पंचायत लोहर्सी में माँ दुर्गा सेवा समिति द्वारा देवी रूपी कुवारी कन्याओ को पूजा अर्चना कर कराया गया क्वारी भोजन भक्तो ने लिया आशीर्वाद पढ़े पूरी खबर




प्रखंड क्षेत्र मे रामनवमी का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जय माता दी के नामों के गुंज से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरो एवं निजी आवासों में पूजा अर्चना किया गया।
जगह-जगह मंदिरों में हरिनाम कीर्तन का आयोजन किया गया।मस्तूरी ब्लॉक के लोहर्सी पंचायत में भाठा पारा हाई स्कूल चौक में माँ दुर्गा पंडाल में स्थानीय भक्तों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। वही दूसरी ओर वासंतिक नवरात्र के अवसर पर गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर कुंवारी कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया गया। यह धार्मिक कार्य कहीं-कहीं मंदिरों में सामूहिक रूप से तो कहीं-कहीं निजी आवासों पर संपन्न कराया गया। नवरात्र में कुंवारी कन्याओं के भोजन कराने पर पुण्य और कल्याण की प्राप्ति होती है।
कन्याएं देवी का रूप होती हैं ऐसा माना जाता है। माँ दुर्गा पंडाल मे अष्टमी व नवमी की पूजा अर्चना के बाद कुंवारी कन्याओं का पूजन किया गया। पूजन के बाद नौ कुंवारी कन्याओं को श्रदा के साथ भोजन करा कर भक्तों ने कन्याओं को दक्षिणा देकर आर्शीवाद लिया । उसके बाद दुर्गा पंडाल मे महाप्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर सरपंच राजेश्वरी रंजीत भानु सजन सुखीराम प्रवीण जोहन साहू सहदेव चमरू राजू कलेश्वर मूर्तिकार फिरत पटेल पण्डा एव समस्त माँ दुर्गा समिति भाठापारा लोहर्सी के श्रद्धालु उपस्थित रहे