मस्तूरी हाई स्कूल में आरएसएस के 250 स्वयंसेवकों नें शाखा में किए जानें वाले अभ्यास का किया प्रदर्शन पथ संचलन के दौरान किरारी मस्तूरी में जगह जगह पुष्प वर्षा रंगोली और आतिशबाजी से स्वागत पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी हाई स्कूल में आरएसएस के 250 स्वयंसेवकों नें शाखा में किए जानें वाले अभ्यास का किया प्रदर्शन पथ संचलन के दौरान किरारी मस्तूरी में जगह जगह पुष्प वर्षा रंगोली और आतिशबाजी से स्वागत पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी हाई स्कूल में आरएसएस के 250 स्वयंसेवकों नें शाखा में किए जानें वाले अभ्यास का किया प्रदर्शन पथ संचलन के दौरान किरारी मस्तूरी में जगह जगह पुष्प वर्षा रंगोली और आतिशबाजी से स्वागत पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी खंड के स्वयंसेवकों नें हाई स्कूल मस्तूरी प्रांगण में विजयदशमी उत्सव में नियमित शाखा में किए जाने वाले अभ्यास का प्रदर्शन करते दिखें साथ ही दंड नियुद्ध योग समता इत्यादि का भी स्वयंसेवक नें परिचय कराया वहीं मुख्य वक्ता तरनीश गौतम ने उपस्थित स्वयंसेवकों कों बताया कि विजय दशमी के दिन सन 1925 में डा.केशव बलिराम हेडगेवार ने कुछ बच्चो को साथ लेकर शाखा लगाकर संघ की स्थापना की आज विश्व के 40 देशों में संघ के कार्यक्रम चलते है देश में 70 हजार से अधिक शाखाएं लगती है संघ अपने सुनहरे 100 वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है इसलिए प्रत्येक स्वयंसेवक का दायित्व है कि वो सब भारत माता के लिए तन मन धन से निश्वार्थ बुद्धि भाव से देश की सेवा में अपना जीवन लगाए, तदपश्चात सभी स्वयंसेवकों नें पथ संचलन करते हुए मस्तूरी किरारी में जगह जगह पुष्पवर्षा रंगोली व फटाके जला कर गाँव वालों और मातृशक्ति ने स्वयंसेवकों का जगह जगह स्वागत किया अंत में विद्यालय प्रांगण में प्रसाद के रूप खिचड़ी का वितरण किया गया आज मस्तूरी किरारी में उत्सव का माहौल रहा कार्यक्रम में लगभग 250 स्वयंसेवक ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।