दशहरे की रात अनियंत्रित पिकअप ने ले ली पुलिस कांस्टेबल की जान यहाँ का मामला पढ़े पूरी ख़बर

दशहरे की रात अनियंत्रित पिकअप ने ले ली पुलिस कांस्टेबल की जान यहाँ का मामला पढ़े पूरी ख़बर
दशहरे की रात अनियंत्रित पिकअप ने ले ली पुलिस कांस्टेबल की जान यहाँ का मामला पढ़े पूरी ख़बर

सड़क दुर्घटना से लगातार लोगों की जान जा रहीं हैं चाहे आम हो या खास सब अपनी जान गवा रहें हैं ताज़ा मामला छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी से हैं जहां पर एक पुलिस कांस्टेबल को दशहरे की रात अनियंत्रित पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी है. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई है.

ये पूरी घटना लोरमी स्थित चिल्फी थाना क्षेत्र के बोड़तरा गांव की बताई जा रही है. जब ग्रामीणों ने सड़क पर शव को देख इसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी.

चिल्फी थाने में था पदस्थ :

इस मामले की जानकारी मिलते पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर इसकी कार्रवाई में जुट गई है. चिल्फी थाने में पदस्थ मृतक कांस्टेबल का नाम प्रशांत मसीह बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस हादसे से पहले वह खाना खाने के लिए ड्यूटी खत्म बोड़तरा की तरफ आए हुए थे।यह घटना शाम करीब 8 बजे की है, जब कांस्टेबल वापस चिल्फी की तरफ जा रहे थे. इस दौरान रात 9:36 बजे के करीब विपरीत दिशा से आकर पिकअप वाहन ने उस जोरदार टक्कर मारी. जिसके चलते घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई है.