पचपेड़ी थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे के अथक प्रयास का दिखने लगा असर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर लगा ब्रेक 70% कोंचिये गायब पर सोन सोनसरी डेरा बना दाग 30% सप्लाई यही से पढ़े पूरी ख़बर




बिलासपुर//क्षेत्र में पचपेड़ी थाना अवैध शराब बिक्री के लिए जाना और पहचाना जाता रहा है पर पचपेड़ी थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे की शख़्ती अब क्षेत्र में दिखने लगी है यहां न सिर्फ 70% अवैध शराब की खरीदी बिक्री पर लगाम लगा दिया गया है बल्कि अब अवैध रूप से शराब बेचने वाले भी यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि थाना प्रभारी ने शख्त संदेश दिया है अगर किसी को अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यही कारण है कि क्षेत्र में 70% अवैध रूप से शराब बेचने वाले इस धंधा से तौबा करने लगे हैं जिसका असर अब जमीन पर भी दिख रहा है पचपेड़ी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बेची जाने वाले शराब लगभग बंद सी हो गई है 70% हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि थाना क्षेत्र में जो अवैध रूप से शराब बेचे जाते थे वह तो बंद हो गया है पर एक जगह ऐसा है जहां से क्षेत्र मैं 30% शराब की सप्लाई की जा रही है और वह जगह है सोन सोनसरी का डेरा पचपेड़ी थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे की मेहनत रंग ला रही है पर पचपेड़ी थाना के लिए सोन और सोनसरी का डेरा दाग बना हुआ है ऐसा नहीं है कि यहां कार्यवाही नहीं हो रही यहां के लोगों को कुछ ही दिनों पहले आबकारी की टीम ने अवैध शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा था और उनको जेल भी भेजा गया है पर यहां अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने का सिलसिला थम नहीं रहा है यह खुले आम लोगों को बैठा कर शराब पिला रहे हैं सोन के ग्रामीण बताते हैं कि अब इन लोगों ने आश्रम के अगल-बगल को शराब बनाने के लिए चुन लिया है यह रात तकरीबन 12:00 बजे के बाद आश्रम के अगल-बगल अवैध रूप से महुआ शराब बना रहे हैं और दिन में डेरा में बैठा कर खुले आम पिला रहे हैं और यही कारण है कि थाना प्रभारी के अथक प्रयास से भी यहां शराब बेचना और बनाना बंद नहीं हो पा रहा है किसी तरह यहां कंट्रोल कर लिया जाए तो पचपेड़ी क्षेत्र का उदाहरण बड़े-बड़े अधिकारी देने लगेंगे और कहेंगे कि एक समय था जब पचपेड़ी थाना क्षेत्र अवैध रूप से शराब बेचे और बनाए जाने के लिए मशहूर हुआ करता था पर ओम प्रकाश कुर्रे के आने के बाद यहां पूरी तरह से लगाम लग गया है और जो कोई नहीं कर पाया वो इन्होने कर दिखाया,पर इसके लिए सोन और सोनसरी डेरा में अवैध रूप से शराब निर्माण और बिक्री पर अंकुश लगाना होगा!