बिलासपुर के व्यापार विहार में कारोबारी हुआ उठाई गिरी का शिकार एक्टिवा में रखें लाखों लेकर भागा चोर जांच में जुटी पुलिस पढ़े पूरी ख़बर




जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं दिनदहाड़े चोर आते हैं और चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं सवाल ये हैं की आख़िर कब इन चोरों पर पुलिस काबू पाएगी कब लोगों को ऐसे चोरों से छुटकारा मिलेगा चोरी की घटनाओं बताते चले कि व्यापार विहार संभाग का सबसे बड़ा बाजार है। संभाग के सभी शहरों से व्यापारी यहां खरीदारी के लिए आते हैं। गुरुवार को एक व्यापारी अपनी एक्टिवा पर खरीदारी करने आया हुआ था और चोरों ने उनकी नगदी पर हाथ साफ कर दिया और फरार हों गए,
एक्टिवा में रुपयों से भरा बैग रखा हुआ था
कारोबारी ने ढाई लाख रुपये से भरा बैग अपनी एक्टिवा पर छोड़ दिया था। वह दुकान के अंदर गया और दुकानदार से बात कर रहा था। इसी बीच बाहर खड़ा एक युवक बैग लेकर भागने लगा। सामने उसका दोस्त बाइक पर तैयार खड़ा था. दोनों बैग लेकर बाइक से भाग गए।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पूरी घटना व्यापार विहार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. चोरी की सूचना मिलते ही व्यापारियों में दहशत फैल गई। चोरी की सूचना मिलने पर तारबाहर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।