मस्तूरी के भट्टचौरा हायर सेकंडरी स्कूल में प्रिंसिपल एल सी वारे के नाक के निचे बच्चों का बियर पार्टी करते वीडियो हो रहा वाइरल पेरेंट्स प्रिंसिपल को हटाने की कर रहें मांग पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी के भट्टचौरा हायर सेकंडरी स्कूल में प्रिंसिपल एल सी वारे के नाक के निचे बच्चों का बियर पार्टी करते वीडियो हो रहा वाइरल पेरेंट्स प्रिंसिपल को हटाने की कर रहें मांग पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी के भट्टचौरा हायर सेकंडरी स्कूल में प्रिंसिपल एल सी वारे के नाक के निचे बच्चों का बियर पार्टी करते वीडियो हो रहा वाइरल पेरेंट्स प्रिंसिपल को हटाने की कर रहें मांग पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले भट्टचौरा हायर सेकेंडरी स्कूल का छात्राओं द्वारा बीयर पार्टी करते हुए सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसको देखकर पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है यह वीडियो कुछ दिनों पहले का ही बताया जा रहा है जिसमें बच्चे स्कूल में ही कोल्ड ड्रिंक समोसे और बियर के साथ पार्टी करते नजर आ रहे हैं बकायदा इसका वीडियो भी बनाया जाता है और उनके द्वारा इसको सोशल मीडिया में अपलोड भी किया जाता है और स्कूल प्रबंधन को हवा तक नहीं लगती वीडियो वायरल होने के बाद इसका जांच भी शुरू हो गया है बच्चों के पेरेंट्स साफ-साफ आरोप लगा रहे हैं कि स्कूल के जो प्रिंसिपल हैं उनको इन सभी चीजों का ध्यान रखना चाहिए ये स्कूल के मुखिया का काम हैं बच्चे स्कूल में जब आते हैं और स्कूल टाइम तक स्कूल से कहां जा रहे हैं क्या कर रहे हैं यह प्रिंसिपल और स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी है पालक साफ साफ प्रिंसिपल एल सी वारे को ही गलत मान रहें है और इनको यहाँ से हटाने की मांग कर रहें हैं उनका कहना हैं की स्कूल में इतना सारा कुछ हो जा रहा है और इनको हवा तक नहीं लगता आपको बताते चले की भट्टचौरा स्कूल शुरू से ही विवादों में रहा है यु कहे जब से एल सी वारे ने संभाला हैं तब से बताते चले की कुछ साल पहले यहां फीस वसूली को लेकर बड़ा बवाल हुआ था इसके बाद किसी तरह स्कूल सुचारू रूप से चल ही रहा था कि यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है हालांकि प्रिंसिपल वारे का कहना है कि बच्चे बर्थडे पार्टी कर रहे थे पर पैरेंट्स उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है पालकों का कहना है की प्रिंसिपल को पता था की यहाँ बर्थडे पार्टी हो रही हैँ तो उनको क्यों नहीं रोके क्या बच्चे स्कूल बियर पिने हम भेजते हैँ या अच्छी तालीम के लिए हालांकि बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी जांच कराने की बात कही हैं देखना होगा ग्रामीणों द्वारा प्रिंसिपल एल सी वारे पर लगाए गए आरोप कितनी सही हैं और वारे कुर्सी बचा पाते हैं या नहीं क्योंकि जो जिम्मेदारी इनको दी गई है वह तो यह नहीं निभा पा रहे हैं पेरेंट्स की माने तो ?