शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में संपन्न हुआ शिक्षक पालक बैठक बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु पालक शिक्षक का योगदान महत्वपूर्ण = विनोदकुमार द्विवेदी

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में संपन्न हुआ शिक्षक पालक बैठक बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु पालक शिक्षक का योगदान महत्वपूर्ण = विनोदकुमार द्विवेदी
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में संपन्न हुआ शिक्षक पालक बैठक बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु पालक शिक्षक का योगदान महत्वपूर्ण = विनोदकुमार द्विवेदी

बिलासपुर//शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में आज शासन के निर्देशानुसार" मेगा पालक शिक्षक बैठक" का सफल आयोजन किया गया। नवोदय विद्यालय मल्हार के शैक्षिक विशेषज्ञ विनोद कुमार द्विवेदी जनप्रतिनिधि के रूप में ग्राम पंचायत बुढ़ीखार के सरपंच गोमती भैना, शाला प्रबंधन विकास समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष रामकुमार साहू, सदस्य बालमुकुंद वैष्णव के आतिथ्य में एवं संकुल प्राचार्य काशीराम रजक के अध्यक्षता में सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजन से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।समस्त पालक एवं शिक्षकों के स्वागत पश्चात अपने उद्बोधन में नवोदय के विद्यालय मल्हार के काउंसलर द्विवेदी ने कहा कि आज पालक -शिक्षक बैठक की आवश्यकता इसलिए पढ़ रही है क्योंकि बच्चों में शैक्षणिक ज्ञान के साथ संस्कारी बातों को बताया जाना है । द्विवेदी ने कहा कि बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु शिक्षक पालक का योगदान महत्वपूर्ण होता है ,बिना शिक्षा के मानव पशु के समान होते हैं । अतः पालक शिक्षक मिलकर के बच्चों के विकास हेतु सतत प्रयास करना आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांशीराम रजक ने कहा कि पालक और शिक्षक के परिश्रम बिना हम अपने बच्चों को आगे नहीं ले जा सकते, आज पालक और शिक्षक में इसी बात की कमी महसूस की जा रही है। हम केवल वेतन भोगी ना बनकर के अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करेंगे तो निश्चित ही बच्चों में विद्या के साथ संस्कार का विकास होगा । मेगा शिक्षक- पालक बैठक में एक अच्छे पालक के रुप में संतोष कुमार केंवट,रामलाल कैवर्त को, एवं अंजू लता शिवानी आनंद को एक अच्छे टीचर के रूप में सम्मानित किया गया। मेरिट में आए छात्रों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर संकुल समन्वयक विश्व जीत राय ने कहा कि हमें शासन की योजनाओं का पालन करते हुए कार्य करना चाहिए । मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक बीरबल थवाईत एवं हायर सेकेंडरी की व्याख्याता डॉ भूपेंद्रधर दीवान ने बच्चों के हित में चलाई जा रही शासन के योजनाओं को पालकों के समक्ष प्रस्तुत किया । कल्पना टंडन एवं पुष्पा देवी पाण्डेय ने शिक्षक पालक सम्मेलन में बिंदुवार 12 बिंदुओं पर चर्चाएं की। इस अवसर पर नवनियुक्त शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामकुमार साहू सदस्य बालमुकुंद वैष्णव, सहित पांच जनप्रतिनिधि एक काउंसलर 34 शिक्षक 95 पालक जिसमें 53 महिला पालकों ने भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दे कर के शासन की योजनाओं एवं अपने बच्चों को आगे विकास हेतु बातों पर चर्चा कर कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम सतत रूप से होने से शिक्षक पालक एवं बच्चों में जागरूकता आवेगी इस अवसर पर संस्था सभी कर्मचारी शिक्षक एवं संकुल के 50% शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कल्पना टंडन एवं पुष्पा देवी पांडे ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रकाश कुमार कौशिक,संजय महिपाल,श्वेता सेमुएल ,नीता हेनरी, कुमारी श्याम यादव, अनोदकैवर्त, कमलेश्वर प्रसाद सुमन, डॉ भूपेंद्र घर दीवान, मिथिलेश सोनी ,अभिषेक क्, दिलीप केवट, कमल मानिकपुरी का सराहनीय रहा।