CG लाखों का -चांदी पकड़ाया : CG -10 की अर्टिगा कार में 21 लाख कीमत के 30 किलो चांदी के आभूषण पकड़ाये… एक व्यक्ति चढ़ा पुलिस के हत्थे…पढ़े पूरा मामला…….

30 किलो चांदी के आभूषण पकड़ाये… एक व्यक्ति चढ़ा पुलिस के हत्थे…पढ़े पूरा मामला…….

CG लाखों का -चांदी पकड़ाया : CG -10 की अर्टिगा कार में 21 लाख कीमत के 30 किलो चांदी के आभूषण पकड़ाये… एक व्यक्ति चढ़ा पुलिस के हत्थे…पढ़े पूरा मामला…….
CG लाखों का -चांदी पकड़ाया : CG -10 की अर्टिगा कार में 21 लाख कीमत के 30 किलो चांदी के आभूषण पकड़ाये… एक व्यक्ति चढ़ा पुलिस के हत्थे…पढ़े पूरा मामला…….

बिलासपुर : सिविल लाइन पुलिस ने आज गाड़ियों की जांच के दौरान 21 लाख रुपए मूल्य की 30 किलो चांदी जब्त की है। जब्त की गई चांदी में 496 नग चांदी के पायल और 71 नग चांदी का करधन सेट शामिल है।

 आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बिलासपुर जिला पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा वाहनों और रात्रि के समय आवाजाही करने वाले लोगों की सघन चेकिंग की जा रही है। 

जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री संदीप पटेल के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइन प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम बनाकर महाराणा प्रताप चौक और राजीव गांधी चौक में सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी।

 इसी चेकिंग के दौरान एक आर्तिका कर क्रमांक सीजी 10x 2100 में 496 नाग चांदी की पायल और 71 में चांदी का करधन जप्त किया। जप्त चांदी के समान का वजन लगभग 30 किलो और कीमत 21 लाख रुपए बताई जा रही है। 

मौके पर मोहित पटेल पिता दिलीप पटेल निवासी रायपुर से उक्त चांदी क्या हुसैन के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। इस पर पुलिस के द्वारा उक्त आश्चर्य आभूषण जप्त कर लिए गए। 

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य उप निरीक्षक अजहरुद्दीन,अमित साहू अमृत साहू, नरेंद्र डिक्सेना चितगोविंद दुबे, जगदीश राठौर सोनू पाल अविनाश कश्यप देवेंद्र दुबे राजेंद्र नारंग पुन्नी खांडे महेंद्र सोनकर और इंद्र पटेल की भूमिका महत्वपूर्ण रही।