छतीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले भूमिपूजन को किया गया स्थगित




बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद
व पूर्व विधायक श्री गोदिल प्रसाद अनुरागी के
निधन के कारण आज जिले में पीडब्लूडी विभाग
अंतर्गत होने वाले भूमिपूजन का कार्यक्रम स्थगित
कर दिया गया। मंथन सभा कक्ष में रखे गये इस
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वर्चुअली
शामिल होने वाले थे। जैसे ही श्री अनुरागी के
निधन की सूचना मिली मुख्यमंत्री श्री बघेल के
निर्देश पर बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत होने
वाले भूमिपूजन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया
गया।
जिले में आज 26 करोड़ 4 लाख की लागत से
विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन मुख्यमंत्री श्री
बघेल द्वारा वर्चुअली किया जाना था। इनमें
रतनपुर से बादल महल कोटा रोड तक 5 किमी
सड़क निर्माण, बोदरी बोड़सरा से खुड़ियाडीह
होते हुए झाल तक पुल पुलिया सहित 4 किमी
सड़क निर्माण, कोनी से सरस्वती शिशु मंदिर मार्ग
तक 2.80 किमी पुलिया सहित सड़क निर्माण,
टेकारी से पथराटाल 4 किलोमीटर सड़क निर्माण
तथा मंगला से लोखंडी रेलवे फाटक तक 3.50