केंद्रीय बजट 2024 मनरेगा के बजट में इतने हजार करोड़ की वृद्धि,गांव में आसानी से मिलेगा रोजगार पढ़े पूरी खबर




वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट में कई घोषणाएं की हैं। वित्त मंत्री ने कई बड़ी योजनाओं में आवंटन बढ़ाया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज गुरुवार को आम बजट पेश किया है। इस अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने की बड़ी योजनाओं पर आवंटन को बढ़ाया है। इनमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगर गारंटी योजना, आयुष्मान भारत-PMJAY, प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम, सेमीकंडक्टर एंड डिसप्ले मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के लिए मोडिफाइड प्रोग्राम, सोलर पावर और नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन शामिल हैं। आइए जानते हैं कि किस योजना में सरकार ने कितना पैसा बढ़ाया है।
गांव में अब लोगों को रोजगार पाने में आसानी होगी। सरकार ने मनरेगा का बजट बढ़ा दिया है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए मनरेगा का बजट अनुमान 60,000 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इस बजट अनुमान को बढ़ाकर 86,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है।