खनिज विभाग की लगातार कार्यवाही के बावजूद अधिकारियों के नजर से दूर कोकड़ी के आगे कुछ गांव में रात भर चल रहा रेत का अवैध खदान जेसीबी से हो रही लोडिंग सरकार को लाखो के राजस्व का हो रहा नुक़सान कार्यवाही कब ?

खनिज विभाग की लगातार कार्यवाही के बावजूद अधिकारियों के नजर से दूर कोकड़ी के आगे कुछ गांव में रात भर चल रहा रेत का अवैध खदान जेसीबी से हो रही लोडिंग सरकार को लाखो के राजस्व का हो रहा नुक़सान कार्यवाही कब ?
खनिज विभाग की लगातार कार्यवाही के बावजूद अधिकारियों के नजर से दूर कोकड़ी के आगे कुछ गांव में रात भर चल रहा रेत का अवैध खदान जेसीबी से हो रही लोडिंग सरकार को लाखो के राजस्व का हो रहा नुक़सान कार्यवाही कब ?

विलासपुर//मस्तूरी क्षेत्र में रेत माफिया लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं खनिज विभाग के लगातार कार्यवाही के बावजूद कुछ ऐसे रेत के अवैध खदान है जहां अब भी धड़ल्ले से रेत माफिया एक्टिव है और रात रात भर जेसीबी लगाकर रेत की अवैध खुदाई कर रेत की कालाबाजारी कर रहे है हालांकि कलेक्टर के आदेश के बाद लगातार खनिज विभाग ने कड़ी कार्रवाई की जिसका असर दिख भी रहा है कई अवैध रूप से चल रहे रेत घाट बंद भी हो गए हैं लेकिन कई ऐसे भी रेत घाट है जो अधिकारियों की नजर से अब भी दूर हैं जहां रात भर जेसीबी से रेत की चोरी हो रही है यह वह गांव है जो अंतिम छोर में बसा हुआ है जहां अधिकारी अभी तक नहीं पहुंचे हैं ग्रामीण बताते हैं कि यहां दिन ढलते ही रेत चोरी का सिलसिला शुरू हो जाता है और सैकड़ो ट्रैक्टर लाइन में लगे रहते हैं जेसीबी से लोडिंग होती है यह सिलसिला यहां कई हफ्तों से चल रहा है मानिकचौरी कोकड़ी के आगे कुछ गांव है जहां रेत की कालाबाजारी रेत का भंडारण और रात भर जेसीबी से लोडिंग कर रेत को बेचा जा रहा है बताते हैं कि यहां प्रत्येक ट्रैक्टर वालों से ₹200 और लोडिंग का अलग से चार्ज किया जाता है देखना होगा मस्तूरी में बैठे अधिकारी इस पर कब संज्ञान लेते हैं और कब खनिज विभाग के अधिकारी यहां पहुंचकर इन पर कड़ी कार्रवाई करते हैं !