मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बोहारडीह में मनाया गया चुनाव तिहार लोगों को बिना प्रलोभन में आए सत प्रतिशत मतदान करने दिलाई गई शपथ पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में बिगुल बज चुका है देश की सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी तैयारी पर जुटी हुई है पार्टी के कार्यकर्ता भी पार्टी को मजबूत कर प्रत्येक सीट में जीत दिलाने के लिए जूझ रहे हैं प्रदेश के ग्राम पंचायतो में सचिव सरपंचों के माध्यम से ग्रामीणों को भी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान करने प्रेरित किया जा रहा है जितनी ज्यादा संख्या में लोग अपनी मतों का प्रयोग करेंगे उतना ही लोकतंत्र के लिए अच्छी बात है देश में कुछ दिनों में ही लोकसभा चुनाव होना है जिसका एलान चुनाव आयोग पहले ही कर चुका है ऐसे में सचिव और सरपंचों के माध्यम से ग्रामीणों को भी सत प्रतिशत मतदान करने शपथ दिलाई जा रही है वहीं प्रलोभन से दूर रहने के लिए भी शपथ दिलाई जा रही है ताकि देश में एक अच्छी और मजबूत सरकार बन सके इसी कड़ी में मस्तूरी जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बोहारडीह में सैकड़ो ग्रामीणों ने चुनाव तिहार कार्यक्रम का आयोजन कर शपथ लिया कि वे चुनाव तिहार में जाकर अपने मत का स्वतंत्रता से उपयोग करेंगे बिना प्रलोभन में आए और मजबूत राष्ट्र की निर्माण करने में अपनी योगदान सुनिश्चित करेंगे
पंचायत सचिव विक्की आनंद बताते हैं कि ग्राम पंचायत बोहारडीह में चुनाई तिहार का ग्रामवासियों को शपथ दिलाया गया जिसमें प्रमुख रूप से सरपंच संतोषी ताराचंद रात्रे उपसरपंच अनिल लहरे एवं सभी पंच व्याख्यता शिक्षक सेवक राम साहू अजय कुमार दिवाकर सचिव विक्की आनंद लहरे , रोजगार सहायक अनिल कांत आदि लोग उपस्थित रहे !