कोंडागांव जिले के बडेराजपुर विकासखंड के ग्राम हरवेल का हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक मेला शनिवार को धुमधाम के साथ मनाया गया

कोंडागांव जिले के बडेराजपुर विकासखंड के ग्राम हरवेल का हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक मेला शनिवार को धुमधाम के साथ मनाया गया

 

ग्राम हरवेल का वार्षिक मेला धुमधाम हुआ सम्पन्न

विश्रामपुरी / बड़ेराजपुर।

 कोंडागांव जिले के बडेराजपुर विकासखंड के ग्राम हरवेल का हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक मेला शनिवार को धुमधाम के साथ मनाया गया जिसमें 9 ग्राम के देवी देवताओं ने शिरकत किए और साथ में बहुत ही लोगों की भीड़-भाड़ देखने को मिला लोग मेला का आनन्द लिया।

मेला समिति द्वारा सभी व्यवस्थाएं किया गया था और ग्राम के शितला माता मंदिर में भी पुजा अर्चना किया गया।

जिसमें ग्राम पंचायत हरवेल के सरपंच श्रीमती बनती महेश नेताम, उपसरपंच बालसिंह मंण्डावी, मोतीलाल नेताम, भुनेश्वर नेताम,लखमा नेताम,लखन नेताम,तीजुराम मंडावी,पनकु मरकाम,जागेश मरकाम,दिनेश मरकाम,धनसाय मंडावी,सोमीराम मंण्डावी,पंछुराम मंडावी,सहादेव मंडावी, संतोष मंडावी,अघनसिह मंडावी,
राजेश मंडावी,अमर मंडावी,सीमोराम मंडावी, प्रकाश मरकाम, रक्षा कुमार पांडेय, हेमराज मंडावी,लच्छन यादव,
उमाशंकर नेताम,मुकेश मंडावी, रामेश्वर मंडावी,लोकेश सेठिया,प्रदीप मंडावी, कुमार मंडावी, रमेश मंडावी,भादुराम मरकाम, राहुल कुमार, कैलाश मंडावी,परिमोल मंडावी,चैतुराम मंडावी,लच्छुराम मंडावी,हेमलाल मंडावी,
हिरामन नेताम, गोविंद मरकाम,समरथ मरकाम, रामलाल मंडावी (पुजारी), मंगतर मंडावी (गायता ), बादराय मरकाम,
सोमाराम नेताम, केशव मंडावी,सुनील मंडावी,विजय मरकाम,सरवन मरकाम,परदेशी मरकाम,अमितेश नेताम,शोभी मंडावी,धनराज मंडावी, अमरलाल मरकाम, अमृत मंडावी,संजय मंडावी, संतोष मरकाम,सहादेव शोरी,अस्सुलाल शोरी, बालसिंह मंण्डावी, दिनेश मंडावी,राजेश मंडावी,गितेश मंडावी, अमृत मंडावी, पप्पू मरकाम, बंशी मरकाम, बलदेव नेताम,सुरेश मंडावी,संतुराम मंडावी, सन्नी मंडावी, गोविंद मंडावी,सोनु यादव,सुन्हेर मंडावी,सनत मरकाम, प्रवीण मंडावी, धनश्याम मंडावी आदि मोजुद रहे |