भारत और नीदरलैंड के बीच विश्व कप का आखिरी लीग मैच आज मेजबानो टॉस जीत चुनी बल्लेबाजी पढ़े पूरी खबर




आईसीसी वर्ल्ड कप के 45वें और आखिरी लीग मैच में आज बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और नीदरलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है।
भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
भारत ने अभी तक खेले गए सभी आठों मैचों में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है, जबकि नीदरलैंड विश्व कप से पहले ही बाहर हो गई थी। भारत का सामना सेमीफाइनल में 15 नवंबर को न्यूजीलैंड से होगा।